नई दिल्ली: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले श्रीलंका से एक शिला अयोध्या लाई गई, जिसे लेने के लिए खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरण रिजिजू भी मौजूद रहे। इस शिला के बारे में बताया जा रहा है कि यह तब कि जब रावण द्वारा कैद की गई मां सीता अशोक वाटिका में इस शिला पर बैठी थीं।
अब रामलला की मूर्ति का है सबको इंतजारमीडिया रिपोर्ट की मानें तो राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। वहीं , इस खास मौके पर सबको रामलला की मूर्ति का इंतजार है। साथ ही अब श्रद्धालु जन मूर्ति स्वरूप के दर्शन को आतुर हैं। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि यह मूर्ति बेहद खूबसूरत होगी और इसके दीदार के लिए सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के साथ कुछ महापुरुषओं की भी स्मृति लगने जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि इसमें स्वामी विवेकानंद, रामचंद्रदास परमहंस, महंत अवेद्यनाथ और अशोक के नाम से अलग-अलग ब्लाक की स्थापना भी होगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा लोग महापुरुषों के बारे में जान सके। इसके साथ ही उन्हें कई सुविधाओं भी दी जाएंगी।