रकुल प्रीत सिंह ने ‘छतरीवाली’ की शूटिंग पूरी की

By भाषा | Updated: December 21, 2021 13:43 IST2021-12-21T13:43:45+5:302021-12-21T13:43:45+5:30

Rakul Preet Singh wraps up shooting for Chhatriwali | रकुल प्रीत सिंह ने ‘छतरीवाली’ की शूटिंग पूरी की

रकुल प्रीत सिंह ने ‘छतरीवाली’ की शूटिंग पूरी की

मुंबई, 21 दिसंबर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म ‘‘छतरीवाली’’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

सामाजिक हास्य से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देवस्कर ने किया है जिन्हें ‘‘बकेट लिस्ट’’ और ‘‘अजिंक्य’’ जैसी मराठी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर बताया कि इस फिल्म में काम करना काफी सुखद रहा। उन्होंने कहा, ‘‘और बीती रात कई भावनाएं एक साथ उमड़ीं। कुछ ऐसा काम करने के लिए खुश और संतुष्ट हूं जिसका मैंने आनंद उठाया और जिसमें मुझे भरोसा है। कितना सुखद सफर रहा।’’

सिंह (31) ने फिल्म की शूटिंग के दौरान सहयोग के लिए अपने निर्देशक, प्रोड्यूसर और सह-कलाकारों का भी आभार जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म के शीर्षक पर आधारित मेरी पहली फिल्म के लिए इससे बेहतर टीम नहीं हो सकती थी, आपने इस सफर को बहुत आसान बना दिया। आप शानदार हो। पूरी टीम के लिए यह बड़ी फिल्म है जिसने निरंतर और कोई शिकायत न करते हुए काम किया।’’

‘‘छतरीवाली’’ का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया है। सिंह इसके बाद अजय देवगन के निर्देशन वाली ‘‘रनवे 34’’ और आयुष्मान खुराना के साथ ‘‘डॉक्टर जी’’ में दिखेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rakul Preet Singh wraps up shooting for Chhatriwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे