उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती के रिसेप्शन में पहुंचे निलंबित सांसद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी भी हुए शामिल

By विनीत कुमार | Published: December 21, 2021 07:55 AM2021-12-21T07:55:57+5:302021-12-21T07:58:37+5:30

राज्य सभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित 12 सांसदों में से 10 सोमवार शाम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती के रिसेप्शन में पहुंचे। यह दृश्य देख कई लोग हैरान रह गए।

Rajya Sabha suspended MPs attends wedding reception of Venkaiah Naidu granddaughter | उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती के रिसेप्शन में पहुंचे निलंबित सांसद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी भी हुए शामिल

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती के रिसेप्शन में पहुंचे निलंबित सांसद

नई दिल्ली: राज्य सभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित 12 सांसदों को लेकर संसद में पिछले कई दिनों से हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष लगातार सरकार पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगा रही है। इन सबके बीच सोमवार को एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। 

दरअसल, सोमवार को उस समय निलंबित सांसदों सभी को चौंका दिया जब वे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती के शादी के रिसेप्शन में पहुंचे। रिपोर्ट्स के अनुसार 12 में से 10 निलंबित सांसद रिसेप्शन में पहुंचे थे। इन्होंने यहां एक साथ फोटो भी खिंचवाई। 

राज्य सभा के चेयरमैन और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से रिसेप्शन पार्टी नई दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास में आयोजित की गई थी। इस रिसेप्शन में राष्ट्रपकति रामनाथ कोविंद, चीफ जस्टिस एनवी रमन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस रिसेप्शन में पहुंचे थे।

राज्य सभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित सदस्य

बता दें कि मौजूदा पूरे सत्र के लिए राज्य सभा से न‍िलंबित सांसदों में शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई, सीपीएम के एलाराम करीम, सीपीआई के बिनय विश्वम और तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन, शांता छेत्री शामिल हैं। अमर्यादित व्‍यवहार के कारण इनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

साथ ही कांग्रेस के छह सांसदों को भी इसी आधार पर निलंबित किया गया है। इनमें फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन और अखिलेश प्रसाद सिंह के नाम शामिल हैं।

विपक्ष लगातार इनके निलंबन वापस लेने की मांग कर रहा है। वहीं, निलंबित सांसद रोज संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दे रहे हैं। ऐसे में संसद में रोज सरकार और विपक्ष के बीच खींचतान नजर आ रही है।

केंद्र सरकार ने रविवार को विपक्षी दलों को अन्य मुद्दों सहित 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर चर्चा का निमंत्रण दिया था। हालांकि, विपक्षी दलों ने इस निमंत्रण को खारिज कर दिया था।

Web Title: Rajya Sabha suspended MPs attends wedding reception of Venkaiah Naidu granddaughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे