लाइव न्यूज़ :

Rajya Sabha Election 2020: कांग्रेस को सहयोगी दलों ने दिया झटका, राजद, डीएमके के बाद जेएमएम ने दिखाए तीखे तेवर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 15, 2020 17:09 IST

राज्यसभा की अप्रैल में रिक्त हो रही 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने यह घोषणा की थी। आयोग ने कहा कि राज्यसभा में 17 राज्यों की ये सीटें सदस्यों के कार्यकाल पूरे होने के कारण अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को रिक्त हो रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस को सहयोगी दल ने झटका दिया है। बिहार में राजद ने एक सीट देने का वादा किया था, जो हो नहीं सका। बिहार की तरह तमिलनाडु में भी कांग्रेस अपनी सहयोगी डीएमके से एक राज्यसभा सीट की उम्मीद लगा रखी थी।

कांग्रेस राज्यसभा में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती थी। पार्टी को लग रहा था कि सहयोगी दल के सहयोग से अपनी संख्या बढ़ा लेंगे। लेकिन कांग्रेस को निराशा हाथ लगी। बिहार में राजद, झारखंड में जेएमएम और तमिलनाडु में डीएमके ने पार्टी को झटका दिया। सहयोगी दलों ने खुद अपने प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है।

राज्यसभा की अप्रैल में रिक्त हो रही 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने यह घोषणा की थी। आयोग ने कहा कि राज्यसभा में 17 राज्यों की ये सीटें सदस्यों के कार्यकाल पूरे होने के कारण अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को रिक्त हो रही हैं।

राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना छह मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च था। मतगणना चुनाव खत्म होने के करीब एक घंटे बाद 26 मार्च की शाम को ही की जाएगी। कांग्रेस को सहयोगी दल ने झटका दिया है। बिहार में राजद ने एक सीट देने का वादा किया था, जो हो नहीं सका। लालू यादव ने दो सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए। बिहार में इस बार 5 सीट पर चुनाव है।

बिहार की तरह तमिलनाडु में भी कांग्रेस अपनी सहयोगी डीएमके से एक राज्यसभा सीट की उम्मीद लगा रखी थी।डीएमके पिछले चुनावों में प्रतिद्वंद्वी एआईएडीएमके से परास्त हुई थी, ऐसे में कांग्रेस को लग रहा था कि डीएमके राज्य की सत्ता में वापसी के लिए साथी दल को साधकर रखेगी, लेकिन कांग्रेस का यह आकलन भी फेल हो गया। डीएमके ने कांग्रेस को सीट देने की बजाय खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

कांग्रेस की अनदेखी कर राजद ने राज्यसभा के दो उम्मीदवार घोषित किए

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार से दो राज्यसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। राजद ने कांग्रेस की उस मांग को नजरअंदाज कर दिया, जिसमें उसने एक सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की इच्छा जताई थी। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में राज्यसभा की दो सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रेम चंद्र गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह के नाम की घोषणा की थी। राजद ने पांच सीटों पर होने वाले चुनाव में से दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। विपक्ष को सत्तारूढ़ राजग से दो सीटें अपने खाते में ले जाने की उम्मीद है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी गुप्ता वर्तमान में पड़ोसी राज्य झारखंड से उच्च सदन के सदस्य हैं लेकिन उनका कायर्काल अगले महीने खत्म हो रहा है। गुप्ता संप्रग के पहले कायर्काल में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। वहीं, सिंह पटना के नामी उद्योगपति हैं और उनकी उम्मीदवारी ने कई लोगों को अचरज में डाल दिया है। सिंह की उम्मीदवारी को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सवर्ण वोटों को हासिल करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।

झारखंड में दो सीट लेकिन तीन प्रत्याशी मैदान में

झारखंड में दिशोम गुरु के नाम से प्रसिद्ध झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी हो गई है। दूसरी सीट पर भाजपा और कांग्रेस में टक्कर है। भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने शहजादा अनवर को प्रत्याशी बनाया है। जेएमएम ने कांग्रेस की मांग को बिल्कुल भी तवज्जो नहीं दी और पार्टी ने शिबू सोरेन को राज्यसभा का प्रत्याशी बना दिया है। बाकी एक सीट पर कांग्रेस के पास इतने सदस्य नहीं हैं कि वो अपने दम पर चुनाव जीत सके। माना जा रहा है कि दूसरी सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है। इस तरह झारखंड में भी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है।

 

टॅग्स :कांग्रेसडीएमकेआरजेडीसोनिया गाँधीझारखंड मुक्ति मोर्चाराहुल गांधीझारखंडबिहारलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी