लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में राज्यसभा उपचुनाव: पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के नामांकन पत्र सही पाए गए, निर्विरोध चुना जाना लगभग तय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2019 19:24 IST

भाजपा ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है । चुनाव की प्रक्रिया 28 अगस्त को पूरी होगी। उल्लेखनीय है कि यह सीट मदनलाल सैनी के निधन के कारण रिक्त हुई है। 

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस के डॉ. मनमोहन सिंह के चार नामांकन पत्रों की शुक्रवार को निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में जांच की गयी।सिंह ने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए हैं। इस सीट के लिए सिंह ही एकमात्र प्रत्याशी हैं।

राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए हैं।

निर्वाचन अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डॉ. मनमोहन सिंह के चार नामांकन पत्रों की शुक्रवार को निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में जांच की गयी। सिंह ने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए हैं। इस सीट के लिए सिंह ही एकमात्र प्रत्याशी हैं।

भाजपा ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है । चुनाव की प्रक्रिया 28 अगस्त को पूरी होगी। उल्लेखनीय है कि यह सीट मदनलाल सैनी के निधन के कारण रिक्त हुई है। 

मनमोहन सिंह के अनुभव का लाभ मिलेगा: पायलट

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने पार्टी द्वारा राज्य से राज्यसभा की खाली सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जताते हुए मंगलवार को कहा कि सिंह के अनुभव का लाभ हमें मिलेगा।

सिंह ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन मंगलवार को भरा। इस अवसर पर पायलट ने कहा,‘ मुझे खुशी है कि कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा की रिक्त हुई सीट के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है ... मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व और अनुभव का हम सब को लाभ मिलेगा।’

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान से हम सभी कांग्रेसजनों को, कांग्रेस के विधायकों को एक पूर्व प्रधानमंत्री को सांसद बनाने का मौका मिलेगा। 

राज्यसभा उपचुनाव: भाजपा नहीं उतारेगी उम्मीदवार, मनमोहन सिंह का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो गया है।

सिंह ने मंगलवार को यहां नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार रात यहां बताया कि भाजपा राजस्थान से राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। पार्टी के एक प्रवक्ता के अनुसार पार्टी आलाकमान ने अपने इस फैसले को प्रदेश नेतृत्व से अवगत करवा दिया है।

राज्य विधानसभा का संख्या बल कांग्रेस के पक्ष में है। राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 100 विधायक हैं जबकि उसके गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है। भारतीय जनता पार्टी के पास 72, बहुजन समाज पार्टी के पास छह, भारतीय ट्राइबल पार्टी, माकपा व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास दो दो विधायक है। 13 निर्दलीय विधायक हैं तो दो सीट खाली हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 12 निर्दलीय एवं बसपा के विधायकों का बाहर से समर्थन भी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह लगभग तीन दशक तक असम से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होते रहे। वह 1991 से 2019 तक लगातार पांच बार राज्यसभा सदस्य रहे और 2004 से 2014 तक लगातार दो बार प्रधानमंत्री पद पर रहे। अगर वह राजस्थान से चुने जाते हैं तो यह उनका संसद के उपरी सदन में छठा कार्यकाल होगा।

राज्य से राज्यसभा के लिए चुने जाने वाले वे पहले पूर्व प्रधानमंत्री होंगे। राजस्थान में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन 14 अगस्त तक दाखिल किए जा सकते हैं। मतदान 26 अगस्त को होगा। उसी दिन गणना होगी। चुनाव प्रक्रिया 28 अगस्त को पूरी हो जाएगी।

राजस्थान से राज्यसभा की दस सीटें हैं। इस बीच सिंह ने मंगलवार को यहां राज्य विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी के सामने सिंह ने अपने नामांकन के चार सैट दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सिंह ने उन्हें नामांकित करने के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने मदन लाल सैनी के परिवारजनों के लिए सांत्वना व्यक्त की।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य सैनी के निधन से यह सीट खाली हुई है जिनका जून में निधन हो गया था। उन्होंने कहा,‘‘मैं कांग्रेस पार्टी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों के लिए आभारी हूं कि उन्होंने मुझे राज्यसभा की इस रिक्त सीट के लिए नामित किया है।’’

राजस्थान की जनता व कांग्रेस पार्टी का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की जनता के हितों के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, राज्य सरकार में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा सहित राज्य के अनेक मंत्री व वरिष्ठ नेता उनके साथ थे। दिन में भाजपा के विधायकों की एक बैठक भी यहां हुई थी। नेता प्रतिपक्ष कटारिया के अनुसार विधायकों की राय से पार्टी के आलाकमान से अवगत करवा दिया गया। 

टॅग्स :राजस्थानमनमोहन सिंहकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अशोक गहलोतसचिन पायलट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?