राजनाथ ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत पर ममता बनर्जी को बधाई दी
By भाषा | Updated: May 2, 2021 17:08 IST2021-05-02T17:08:04+5:302021-05-02T17:08:04+5:30

राजनाथ ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत पर ममता बनर्जी को बधाई दी
कोलकाता, दो मई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस के शानदार जीत की तरफ बढ़ने के बीच पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को बधाई दी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई। उनके अगले कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’
मतगणना के ताजा रुझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार राज्य की 292 विधानसभा सीटों में से 208 पर आगे चल रहे हैं, वहीं भाजपा 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।