राजकमल झा को मिला रबिंद्रनाथ टैगोरे साहित्य पुरस्कार

By भाषा | Updated: December 7, 2020 15:41 IST2020-12-07T15:41:14+5:302020-12-07T15:41:14+5:30

Rajkamal Jha received Rabindranath Tagore Literature Award | राजकमल झा को मिला रबिंद्रनाथ टैगोरे साहित्य पुरस्कार

राजकमल झा को मिला रबिंद्रनाथ टैगोरे साहित्य पुरस्कार

नयी दिल्ली, सात दिसंबर पत्रकार लेखक राजकमल झा को उनके उपन्यास ‘‘द सिटी एंड द सी’’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह घोषणा सोमवार को आयोजक और प्रकाशक पीटर बुंडालो ने की।

कोविड-19 महामारी के कारण पांच हजार डॉलर के पुरस्कार विजेता की घोषणा डेनमार्क के कोपनहेगन में ऑनलाइन की गई।

झा की किताब दिसंबर 2012 के निर्भया बलात्कार एवं हत्या मामले पर आधारित है जिसे दस किताबों में से पुरस्कार के लिए चुना गया। पुरस्कार की दौड़ में अमिताव घोष की ‘‘गन आईलैंड’’, निर्मला गोविंदराजन की ‘‘टैबू’’ और रणजीत होसकोटे की ‘‘जोनाह्वेल’’ भी शामिल थीं।

ज्यूरी की सदस्य और रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार की निदेशक माजा मार्कुनोविक ने कहा कि यह उपन्यास वर्तमान समाज का आइना है और मानवता के लिए उम्मीद की किरण भी है।

पुरस्कार प्राप्त होने के बाद झा ने कहा कि इस मानवता से अधिक शक्तिशाली कहानी कहने की अनिवार्यता नहीं हो सकती है।

रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार की स्थापना 2018 में अमेरिका के प्रकाशक बुंडालो ने विश्व शांति, साहित्य, कला, शिक्षा और मानवाधिकारों के मंच के तौर पर की थी।

पिछले वर्ष ब्रिटिश मूल के भारतीय उपन्यासकार राणा दासगुप्ता को उनके उपन्यास ‘सोलो’ के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajkamal Jha received Rabindranath Tagore Literature Award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे