रजनीकांत की सेहत में सुधार, छुट्टी देने पर फैसला रविवार को होगा : अस्पताल

By भाषा | Updated: December 26, 2020 20:17 IST2020-12-26T20:17:08+5:302020-12-26T20:17:08+5:30

Rajinikanth's health improves, decision will be given on Sunday: Hospital | रजनीकांत की सेहत में सुधार, छुट्टी देने पर फैसला रविवार को होगा : अस्पताल

रजनीकांत की सेहत में सुधार, छुट्टी देने पर फैसला रविवार को होगा : अस्पताल

हैदराबाद, 26 दिसंबर रक्तचाप संबंधी समस्याओं के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाए गए अभिनेता रजनीकांत की सेहत में सुधार हो रहा है। अस्पताल की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई।

साथ ही कहा गया कि रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने संबंधी फैसला रविवार को लिया जाएगा।

चेन्नई में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने रजनीकांत से फोन पर बात की और उनका हालचाल लिया। उन्होंने अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

70 वर्षीय अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर जारी बुलेटिन में कहा गया कि शनिवार को किए गए कुछ परीक्षणों के नतीजों में कोई भी चिंताजनक बात सामने नहीं आई है।

संक्षिप्त बुलेटिन के मुताबिक, ''रजनीकांत की हालत स्थिर है। परीक्षण के बाकी बचे नतीजों और अभिनेता के रात भर के रक्तचाप के आधार पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिए जाने संबंधी निर्णय रविवार को लिया जाएगा।''

इससे पहले दिन में, अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया था कि उनका रक्तचाप अब भी बढ़ा हुआ है लेकिन शुक्रवार के मुकाबले अधिक नियंत्रण में है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

अस्पताल की ओर से बताया गया था कि रक्तचाप की दवाओं में बदलाव किया जा रहा है तथा उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है। उन्हें पूरी तरह से आराम करने को कहा गया है तथा आंगतुकों को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।

बुलेटिन में बताया गया कि जांच तथा रक्तचाप पर कितना नियंत्रण हो पाता है उसके आधार पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने के बारे में फैसला शाम तक लिया जाएगा।

रजनीकांत को शुक्रवार को रक्तचाप में उतार-चढ़ाव आने के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह 13 दिसंबर से यहां एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। चार क्रू सदस्यों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को पृथक कर लिया था। हालांकि जांच में साफ हो गया कि वह संक्रमित नहीं हैं।

तेलंगाना के राज्यपाल तमिलीसाई सुंदरराजन, तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और अभिनेता-नेता कमल हासन ने रजनीकांत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajinikanth's health improves, decision will be given on Sunday: Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे