राजस्थान की महिला को मिला एक दिन के लिए ब्रिटिश उच्चायोग का प्रभार

By भाषा | Updated: October 10, 2021 21:57 IST2021-10-10T21:57:07+5:302021-10-10T21:57:07+5:30

Rajasthan woman got charge of British High Commission for a day | राजस्थान की महिला को मिला एक दिन के लिए ब्रिटिश उच्चायोग का प्रभार

राजस्थान की महिला को मिला एक दिन के लिए ब्रिटिश उच्चायोग का प्रभार

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर राजस्थान के चितौड़गढ़ की रहने वाली 20 वर्षीय अदिति माहेश्वरी एक दिन के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायोग की बॉस बनीं। उन्हें यह सम्मान अगली पीढ़ी की महिलाओं को नेता और पथ प्रदर्शक के तौर पर सशक्त करने के लक्ष्य के साथ आयोजित प्रतियोगिता जीतने पर दिया गया।

ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि अदिति ‘‘ एक दिन के उच्चायुक्त’ प्रतियोगिता के भारतीय संस्करण की पांचवीं विजेता हैं। यह प्रतियोगिता वर्ष 2017 से हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए आयोजित की जा रही है।

अदिति इस समय दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध मिरांडा हाउस में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं और एक दिन के उच्चायुक्त के तौर पर उन्होंने शुक्रवार को ब्रिटिश उच्चायोग का काम देखा।

दूतावास की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘भारत में शीर्ष ब्रिटिश राजनयिक के तौर पर अदिति ने विभिन्न प्रकार की राजनयिक गतिविधियों का अनुभव किया। उन्होंने विकास के लिए ऊर्जा विषय पर भारत-ब्रिटिश संवाद को देखा।’’

दूतावास ने बताया कि अदिति ने महत्वकांक्षी महिला नेत्री के लिए लीडरशिप कार्यक्रम के लाभार्थियों से मुलाकात की, जिसका वित्तपोषण चेवनिंग एलुमनाई प्रोग्राम फंड से होता है। इसके अलावा वह काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरमेंट ऐंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के जलवायु विशेषज्ञों और नॉट फॉर प्रोफिट ग्लोबल यूथ के नेताओं से जुड़ी।

इस मौके पर अदिति ने कहा कि उन्होंने पिछले साल भी प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया था और यह अवसर प्राप्त कर बहुत प्रसन्न हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ राजनयिकों से मुलाकात और ‘शी लीड्स’ लीडरशिप कार्यक्रम की महिलाओं से मुलाकात आकर्षण का केंद्र रहा। मैंने उच्चायुक्त द्वारा चलाए जा रहे इलेक्ट्रिक वाहन का भी आनंद लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan woman got charge of British High Commission for a day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे