राजस्थान: पटवारी परीक्षा में नकल मामले में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 23, 2021 21:24 IST2021-10-23T21:24:23+5:302021-10-23T21:24:23+5:30

Rajasthan: Three arrested for cheating in Patwari exam | राजस्थान: पटवारी परीक्षा में नकल मामले में तीन गिरफ्तार

राजस्थान: पटवारी परीक्षा में नकल मामले में तीन गिरफ्तार

बीकानेर/जयपुर, 23 अक्टूबर राजस्थान में पुलिस ने पटवारी परीक्षा में नकल प्रकरण में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें जयपुर से एक व बीकानेर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा भरतपुर में परीक्षा में नकल करते हुए 10 अन्य को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में बीकानेर से उम्मेदराम को नकल सामग्री खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि वह अपने किसी रिश्तेदार के लिए नकल सामग्री लेने की कोशिश में था। हालांकि, पुलिस ने जिस पर संदेह में छापा मारा था, वह उसके हाथ नहीं आया।

वहीं, पुलिस ने चौधरी कालोनी से राजाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस को इसके पास से पांच मोबाइल, नकल कराने के उपकरण व अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस विश्नोई से पूछताछ कर रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि पटवारी परीक्षा में नकल के बारे में जानकारी मिलते ही दो पुलिस थानों की टीम ने कार्रवाई की। कुल मिलाकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। राज्य भर में पटवारी परीक्षा शनिवार व रविवार को हो रही है।

इस बीच, जयपुर में विनोद कुमार मीणा को डमी (असली परीक्षार्थी के स्थान पर) परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देते व ब्‍लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया। आदर्श नगर पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णु खत्री ने बताया कि आरोपी को किसी और की जगह परीक्षा देने व ब्लूटूथ का इस्तेमाल करने के आरोप में पकड़ा गया है।

भरतपुर में 10 लोगों को प्रश्‍न पत्र की प्रति के साथ गिरफ्तार किया गया। भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि नगर थाना पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी का परीक्षा केंद्र अलवर में था।

राज्य भर में शनिवार और रविवार को पटवारी परीक्षा हो रही है। जिन जिलों में शनिवार को परीक्षा आयोजित की गई, वहां इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। 5,300 से अधिक पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। पहले भी कई लोग इंटरनेट के माध्यम से परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए थे, जिसमें इस साल आयोजित रीट की परीक्षा भी शामिल है।

राज्‍य के 23 जिलों के 1,170 केंद्रों पर दो दिनों में आयोजित होने वाली पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 में शामिल होने के लिए 15.62 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा रविवार को होगी। इस दौरान भी सम्‍बद्ध जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Three arrested for cheating in Patwari exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे