राजस्थान : निजीकरण के विरोध में हड़ताल से सार्वजनिक बैंकों में कामकाज प्रभावित
By भाषा | Updated: December 16, 2021 15:00 IST2021-12-16T15:00:16+5:302021-12-16T15:00:16+5:30

राजस्थान : निजीकरण के विरोध में हड़ताल से सार्वजनिक बैंकों में कामकाज प्रभावित
जयपुर, 16 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण राजस्थान में बृहस्पतिवार को बैंक का कामकाज प्रभावित हुआ।
‘यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन’ ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में 16 और 17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। जयपुर में बैंक कर्मचारियों ने आंबेडकर सर्किल के पास भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
यूनियन के प्रदेश संयोजक महेश मिश्रा ने कहा, ‘‘इस हड़ताल से 20,000 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है। राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की 4000 से भी अधिक शाखाओं में कार्यरत 25,000 अधिकारी एवं कर्मचारी इस हड़ताल में भाग ले रहे हैं।’’
हड़ताल के कारण नकदी जमा, निकासी, चेक निस्तारण जैसी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुईं, हालांकि एटीएम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।