राजस्थान : तीन अलग अलग सड़क हादसों में एक महिला एवं बच्चे सहित छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:28 IST2021-12-16T21:28:31+5:302021-12-16T21:28:31+5:30

Rajasthan: Six people including a woman and a child died in three separate road accidents | राजस्थान : तीन अलग अलग सड़क हादसों में एक महिला एवं बच्चे सहित छह लोगों की मौत

राजस्थान : तीन अलग अलग सड़क हादसों में एक महिला एवं बच्चे सहित छह लोगों की मौत

जयपुर, 16 दिसंबर राजस्थान में बृहस्पतिवार को तीन अलग अलग सड़क हादसों में एक महिला और बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं जिले में बुधवार देर रात एक बस पलट जाने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसा सिंघाना के भैसावत के पास तड़के करीब ढाई बजे हुआ जहां सूरतगढ़ से कानपुर जा रही एक निजी बस पलट गई।

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं 25 घायलों का इलाज जिले के दो अस्पतालों में किया जा रहा है।घटना के बाद बस चालक फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में ट्रक ओर कार की आमने सामने की भिड़ंत में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि उदयपुर –नाथद्वारा राजमार्ग पर कैलाशपुरी के पास उदयपुर की ओर आ रही एक कार की सामने से आ रहे एक ट्रक से भिडंत हो गई जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस बीच पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शाम को रोडवेज की एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

थानाधिकारी तुलसीराम ने बताया कि मानपुरा के पास एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Six people including a woman and a child died in three separate road accidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे