जयपुर, चार फरवरी नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) शुक्रवार को राज्य के प्रत्येक जिले में किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालेगी।
दिसंबर में किसानों के मुद्दे को लेकर राजग से अलग हुए बेनीवाल ने एक बयान में कहा कि रैली का आयोजन शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों पर लगभग दो घंटों के लिये शांतिपूर्ण तरीके से किया जायेगा।
बेनीवाल ने कहा, ‘‘ रैली के जरिये केन्द्र को संदेश दिया जाएगा कि किसानों के मुद्दे को दबाया नहीं जा सकता। रैली शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जाएगी।’’
जयपुर में रैली मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से शुरू होगी और 14 नंबर बाईपास पर इसका समापन होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।