जयपुर, 23 अक्टूबर नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में शनिवार को बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश गंगानगर में 30.8 मिलीमीटर दर्ज की गई।
मौमस विभाग के अनुसार, नये विक्षोभ के चलते शनिवार को पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश व कहीं कहीं ओलावृष्टि हुई। सबसे अधिक बारिश गंगानगर में 30.8 मिलीमीटर दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार, रविवार को भी इस क्षेत्र में बारिश हो सकती है। वहीं, 25 अक्टूबर से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने तथा मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।