लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Political Crisis: अजब सियासी शतरंज की गजब कहानी! अपने ही बादशाह को घेरने की कवायद?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: August 9, 2020 15:08 IST

सीएम गहलोत ने ट्वीट भी किया है- हमारी लड़ाई डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई है, वो जारी रहेगी. विजय हमारी होगी, विजय सत्य की होगी, विजय प्रदेशवासियों की होगी, विजय उन तमाम विधायकों की होगी चाहे पक्ष में हैं चाहे विपक्ष में हैं, जो चाहते हैं कि सरकारें अस्थिर नहीं होनी चाहिए.

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान में सियासी संग्राम दरअसल राजनीतिक हक की जंग है. सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी.

राजस्थान में सियासी संग्राम दरअसल राजनीतिक हक की जंग है. यहां दो दल प्रभावी हैं- कांग्रेस और बीजेपी, और दोनों दलों में पूरे राजस्थान में प्रभाव और पहचान रखनेवाले भी दो ही नेता हैं- कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे. अपने-अपने दलों के ज्यादातर एमएलए इन्हीं दोनों के साथ हैं.

लेकिन, करीब एक माह पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी. उन्होंने कांग्रेस के मंच पर सीएम गहलोत को चुनौती देने के बजाय बाहर से चुनौती इसलिए दी कि उनके साथ विधायकों का पर्याप्त संख्याबल नहीं है.

यह तो है कांग्रेस के नेतृत्व को अपनी ही पार्टी के सदस्यों की ओर से चुनौती की प्रत्यक्ष कहानी, परन्तु उधर, वसुंधरा राजे को भी विधानसभा चुनाव 2018 के बाद से ही राजस्थान की राजनीति से दूर करने के अप्रत्यक्ष प्रयास लगातार जारी हैं.

यदि गहलोत सरकार को गिराने में कामयाबी मिल जाती है तो बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व एक सियासी तीर से दो निशाने साध सकता है, एक- एमपी की तरह कांग्रेस को राजस्थान की सत्ता से भी बेदखल करने का, और दो- वसुंधरा राजे के अलावा किसी दूसरे को मुख्यमंत्री बनाने का, ताकि भविष्य के लिए सीएम पद से वसुंधरा राजे की दावेदारी खत्म हो जाए.

यही वजह है कि वसुंधरा राजे के समर्थक राजनीतिक नैतिकता के आधार पर राजस्थान की सरकार गिराने के पक्ष में नहीं हैं, जबकि सीएम गहलोत ने इसे प्रजातंत्र को बचाने की लड़ाई करार दिया है. उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के तमाम विधायकों को पत्र लिख कर अपनी बात भी स्पष्ट की है.

सीएम गहलोत ने ट्वीट भी किया है- हमारी लड़ाई डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई है, वो जारी रहेगी. विजय हमारी होगी, विजय सत्य की होगी, विजय प्रदेशवासियों की होगी, विजय उन तमाम विधायकों की होगी चाहे पक्ष में हैं चाहे विपक्ष में हैं, जो चाहते हैं कि सरकारें अस्थिर नहीं होनी चाहिए.

इस वक्त अपने समर्थक विधायकों की सियासी सुरक्षा के मद्देनजर जहां पायलेट खेमे के एमएलए हरियाणा में हैं, सीएम गहलोत समर्थक एमएलए जैसलमेर में हैं, वहीं बीजेपी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा विधायक गुजरात गए हैं.

बीजेपी के सभी विधायकों की बैठक जयपुर में 11 अगस्त को है और इसके बाद संभवतया 14 अगस्त को विधानसभा सत्र शुरू होने तक के लिए इन विधायकों को वहीं रोक लिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को ही बसपा विधायकों के कांग्रेस में जाने संबंधित मामले में राजस्थान हाईकोर्ट कोई फैसला दे सकता है. यदि यह फैसला कांग्रेस के पक्ष में नहीं हुआ तो राजस्थान की राजनीति की दिशा और रणनीति, दोनों बदल जाएंगी!

टॅग्स :राजस्थानअशोक गहलोतकांग्रेसवसुंधरा राजेभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब