Rajasthan Police SI exam 2021: राजस्थान पुलिस सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आखिरकार आगामी राजस्थान पुलिस एसआई और पीसी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों के लिए आवेदन किया था, वे अपना राजस्थान पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट-rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। आरपीएससी ने राजस्थान एसआई और पीसी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए राजस्थान पुलिस परीक्षा तिथि को संशोधित किया। आरपीएससी राजस्थान पुलिस एसआई परीक्षा 2021 अब 13 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान पुलिस एसआई परीक्षा 2021 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी – सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और दोपहर का सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। परीक्षा में हर दिन 2.5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है और इस संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अतिरिक्त चौकसी बरत रही है।
इस बीच रेलवे ने परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की है। विशेष कार्यबल एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि इस लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के मोबाईल, तकनीकी उपकरण, इलेक्ट्रोनिक डिवाईस एवं ब्लूटूथ उपकरण के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा में प्रतिदिन करीब 2.5 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
राठौड़ ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रलोभन देने, परीक्षा प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन अथवा परीक्षा में प्रॉक्सी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा में पास करवाने आदि प्रलोभन देने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है व उनकी धर-पकड़ के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु संचालित किये जा रहे कोचिंग संस्थानों के संचालकों, प्रशिक्षकों, एजेंट के साथ कोचिंग संस्थान, नकल माफिया गिरोहों, परीक्षार्थियों, परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त परीक्षा नियंत्रक, पर्यवेक्षक/वीक्षकों व अन्य सहायक कर्मियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है।
वहीं रेलवे ने उप निरीक्षक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा हेतु चार जोड़ी रेलगाड़ियों में आठ द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा, मदार जं.-उदयपुर सिटी-मदार जं स्पेशल रेलसेवा व जयपुर-मारवाड़ जं.-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में द्वितीय कुर्सीयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।