राजस्थान : थानाधिकारी 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 23, 2021 21:58 IST2021-01-23T21:58:49+5:302021-01-23T21:58:49+5:30

राजस्थान : थानाधिकारी 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 23 जनवरी राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को बाड़मेर जिले में एक थानाधिकारी को 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार रावली नाड़ी नगर स्थित रागेश्वरी गैस टर्मिनल थाने का थानाधिकारी है। परिवादी ने शिकायत की थी कि चोरी के आरोप में गिरफ्तार उसके रिश्तेदार के मामले में चालान जल्दी पेश करने, मामले को कमजोर करने तथा उसे किसी दूसरे मुकदमे में नहीं फंसाने की एवज में थानेदार रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी थानाधिकारी ने 15 हजार रुपये बतौर रिश्वत लिए। ब्यूरो की टीम ने शनिवार को तय सौदे के अनुसार बाकी 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए थानाधिकारी महेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने कहा कि मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।