राजस्‍थान पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 10000 से अधिक वांछित अपराधी पकड़े : डीजीपी लाठर

By भाषा | Updated: August 16, 2021 15:14 IST2021-08-16T15:14:42+5:302021-08-16T15:14:42+5:30

Rajasthan Police caught more than 10000 wanted criminals by running a special operation: DGP Lather | राजस्‍थान पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 10000 से अधिक वांछित अपराधी पकड़े : डीजीपी लाठर

राजस्‍थान पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 10000 से अधिक वांछित अपराधी पकड़े : डीजीपी लाठर

जयपुर, 16 अगस्त राजस्थान पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान में अब तक 10000 से अधिक अपराधी पकड़े हैं। यह अभियान इस महीने के आखिर तक जारी रहेगा।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम एल लाठर ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा इस साल पांच जुलाई से प्रारंभ किए गए वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत 10 हजार 665 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से 1588 अभियुक्तों ने न्यायालय में समर्पण किया है। यह अभियान इस महीने के अंत तक जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत राज्य भर में वांछित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए सभी जिलों को सघन प्रयास करने के निर्देश दिए गए थे।

उन्होंने बताया ​कि इस अभियान के दौरान पकड़े गये अभियुक्तों में 437 ईनामी अपराधी है। हत्या के मामले में 417, हत्या का प्रयास के 350, बलात्कार व पोक्सो के 294, अवैध मादक पदार्थ के 231, राज्य कर्मियों से मारपीट व सरकारी संपत्ति को नुकसान के 212 तथा अवैध हथियार के मामले में 123 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan Police caught more than 10000 wanted criminals by running a special operation: DGP Lather

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे