बाड़मेर (राजस्थान), छह दिसंबर शहर के बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने सोमवार शाम कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है।
ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिंह ने बताया कि शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतका की शिनाख्त सुनीता मीणा निवासी खेतड़ी, झुंझुनूं के रूप में कई गयी है। सिंह ने बताया कि एक सुसाइड नोट मिला है लेकिन उसमें आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
सिंह ने बताया कि छात्रा के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।