Rajasthan Local Body Election: राजस्थान में दूसरे दिन 217 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 8 नवंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे
By भाषा | Updated: November 3, 2019 05:57 IST2019-11-03T05:57:42+5:302019-11-03T05:57:42+5:30

Rajasthan Local Body Election: राजस्थान में दूसरे दिन 217 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 8 नवंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे
राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव के तहत नामांकन पत्र भरने के दूसरे दिन शनिवार को 49 निकायों में 217 उम्मीदवारों ने 268 नामांकन पत्र दाखिल किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि दूसरे दिन 217 उम्मीदवारों के 268 नामांकन पत्र मिले हैं।
इस तरह दो दिन में अब तक 274 उम्मीदवारों द्वारा 332 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख पांच नवम्बर है। नामांकन पत्रों की जांच 6 नवंबर को की जाएगी, वहीं 8 नवम्बर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।