Rajasthan Ki Taja Khabar: राजस्थान में आज कोरोना के 57 नए मामलों की पुष्टि, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 1535
By धीरेंद्र जैन | Updated: April 20, 2020 18:18 IST2020-04-20T18:14:44+5:302020-04-20T18:18:14+5:30
आज अब तक सामने आए मामलों में सर्वाधिक 43 मामले जयपुर में मिले, वहीं जोधपुर में 4, कोटा में 3, झुंझुनू में 2, नागौर, बांसवाड़ा और अजमेर में एक-एक संक्रमित मिला।

Rajasthan Ki Taja Khabar: राजस्थान में आज कोरोना के 57 नए मामलों की पुष्टि, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 1535
जयपुर:राजस्थान में आज 57 नए कोरोनो संक्रमितों के साथ रोगियों का आंकड़ा 1535 पर पहुंच गया है। वहीं आज अब तक सामने आए मामलों में सर्वाधिक 43 मामले जयपुर में मिले, वहीं जोधपुर में 4, कोटा में 3, झुंझुनू में 2, नागौर, बांसवाड़ा और अजमेर में एक-एक संक्रमित मिला।
राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1535 तक पहुंच गया है। वहीं दो और मौतों के साथ राज्य में इस बीमारी के चलते मरने की संख्या बढ़कर अब 25 हो गई है। उक्त दोनों मरीजों की रिपोर्ट मरने के बाद पाॅजीटिव पाई गई।
इससे पहले रविवार को 127 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा जोधपुर में 48 पॉजिटिव मिले। वहीं नागौर में 27, भरतपुर में 17, जयपुर में 16, सवाई माधोपुर-अजमेर में 5-5, बीकानेर, झालावाड़ और कोटा में 2-2, झुंझुनू, जैसलमेर और हनुमानगढ़ में एक-एक पॉजिटिव पाया गया।
राजस्थान में आज अब तक मिले 57 नये मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों को आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया है। कुल 1535 में सबसे ज्यादा जयपुर में 580 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं जोधपुर में 280 (इसमें 46 ईरान से आए), भरतपुर-कोटा में 102, टोंक में 95, बांसवाड़ा में 61, नागौर में 59, जैसलमेर में 46 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 39, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 29, झालावाड़ में 20, अजमेर में 24, चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर-सवाईमाधोपुर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली-हनुमानगढ़ में 3-3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, मरीजों के साथ ही बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा 14 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, कोटा में 3, जोधपुर-भीलवाड़ा में दो-दो, जबकि नागौर, बीकानेर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है। इनमें आगरा ये इलाज के लिए जयपुर लाई गई के एक 13 साल की बच्ची के अतिरिक्त सभी मृतक 47 साल से ज्यादा के हैं।