Coronavirus Update: राजस्थान में कोरोना से 60 वर्षीय वृद्धा की मौत, 69 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 2152
By भाषा | Updated: April 26, 2020 15:54 IST2020-04-26T15:54:34+5:302020-04-26T15:54:34+5:30
60 साल की महिला को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद शनिवार को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और रविवार तडके उसकी मौत हो गई।

आइसोलेशन वार्ड की तस्वीर (फाइल फोटो)
जयपुर: राजस्थान में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण से एक महिला की मौत और दोपहर दो बजे तक इस वायरस से संक्रमित 69 नये मरीज सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,152 हो गये। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में प्रतापनगर निवासी 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।
वह उच्च रक्तचाप, मधुमेह बीमारी से पीडित थी। महिला को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शनिवार को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और रविवार तडके उसकी मौत हो गई। इस बीच, कोरोना वायरस संक्रमण के 69 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,152 हो गयी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के 69 नये मामलों में से नागौर में 20, जोधपुर में 23, अजमेर में 11,जयपुर में 6,कोटा में 3, धौलपुर में 2, झालावाड—हनुमानगढ—सीकर—भरतपुर में एक एक मरीज पाये गये है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 36 हो गयी है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से बंद है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।