लाइव न्यूज़ :

जालोर में उल्कापिंड गिरने से सनसनी, 5 फीट गहरा जमीन में धंसा, धमका, लोग उमड़े, 2.788 किलोग्राम वजनी

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 19, 2020 17:24 IST

पुलिस ने बताया कि सवेरे लगभग सात बजे गायत्री कॉलेज के पास आसमान से तेज आवाज के साथ एक चमकदार पत्थर गिरने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखने पर काले रंग का धातु जैसा एक टुकड़ा जमीन में लगभग 4-5 फीट गहरा धंसा हुआ दिखाई दिया और तब तक यह काफी गर्म था।

Open in App
ठळक मुद्देसांचैर में गिरे उल्कापिंड का अध्ययन करने वैज्ञानिकों की एक विशेष टीम जोधपुर से सांचैर पहुंच गई है। आसमान से तेज चमक के साथ एक टुकड़े को नीचे गिरते देखा और जमीन पर गिरते ही धमाका हुआ।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने धातुनुमा वस्तु के छूआ तो वह बहुत गरम पाई गई जिसके ठंडे होने पर थाने में लाया गया है।

जयपुरः जालोर के सांचैर कस्बे में शुक्रवार सुबह एक उल्कापिंड गिरने से सनसनी फैल गई। उल्कापिंड को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। बाद में उल्कापिंड को वहां से हटाकर सुरक्षित जगह पर  रखवाया गया। धातु की तरह से नजर आ रहा यह उल्कापिंड 2.788 किलोग्राम वजनी है।

सांचैर में गिरे उल्कापिंड का अध्ययन करने वैज्ञानिकों की एक विशेष टीम जोधपुर से सांचैर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि सवेरे लगभग सात बजे गायत्री कॉलेज के पास आसमान से तेज आवाज के साथ एक चमकदार पत्थर गिरने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखने पर काले रंग का धातु जैसा एक टुकड़ा जमीन में लगभग 4-5 फीट गहरा धंसा हुआ दिखाई दिया और तब तक यह काफी गर्म था।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने आसमान से तेज चमक के साथ एक टुकड़े को नीचे गिरते देखा और जमीन पर गिरते ही धमाका हुआ। इस उल्कापिंड के ठंडा होने पर पुलिस ने उसे कांच के एक जार में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि इसे विशेषज्ञों को दिखाया जाएगा।

थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि गायत्री महाविद्यालय के पास संदिग्ध वस्तु गिरी। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने धातुनुमा वस्तु के छूआ तो वह बहुत गरम पाई गई जिसके ठंडे होने पर थाने में लाया गया है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

जयपुर में दिन में दिखा शुक्र ग्रह

जयपुर,17 जून (भाषा) जयपुर में बुधवार को शुक्र ग्रह को दिन के समय देखा गया। एक विशेषज्ञ के अनुसार यह एक अद्भुत दृश्य था और साफ मौसम होने के कारण शुक्र ग्रह स्पष्ट दिखाई दिया। बिड़ला तारा मंडल के सहायक निदेशक संदीप भट्टाचार्य ने बताया कि 21 जून को सूर्य ग्रहण देखने के लिये वैज्ञानिक यंत्रों की जांच के दौरान उन्होंने दिन में लगभग दो बजे सूर्य के पास शुक्र ग्रह को देखा। उन्होंने कहा, “मैं ऐसे समय में शुक्र ग्रह को देखकर उत्साहित था। यह अद्भुत और प्यारा नजारा था।

नक्षत्रों और आकाशीय पिंडों के बारे में अध्ययन की लंबी अवधि में यह पहला अवसर था जब मैंने दिन में शुक्र ग्रह को देखा।” उन्होंने बताया कि आमतौर पर यह ग्रह हिमालय क्षेत्रों में दिन के समय में देखा जा सकता है और वो भी जब मौसम साफ हो। सूर्य से दूसरा ग्रह शुक्र है जो तेज चमकता है जिसे सुबह का तारा और शाम का तारा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी अगर मौसम साफ रहा तो शुक्र ग्रह को दिन में देखा जा सकता है।

टॅग्स :राजस्थानजयपुरअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट