राजस्थान: अजमेर उर्स में पाकिस्तान जायरीनों के जत्थे की सुरक्षा बढ़ाई, मीडिया पर भी पाबंदी

By धीरेंद्र जैन | Updated: March 1, 2020 06:01 IST2020-03-01T06:01:30+5:302020-03-01T06:01:30+5:30

इस बार एक बार फिर से करतारपुर कॉरीडोर खुलने के बाद दोनों देशों ने फिर से श्रद्धालुओं को यात्री के रूप में धार्मिक दर्शन पर भेजने की अनुमति दी है।

Rajasthan: Increased security of Pakistan Zion's batch in Ajmer Urs, media also banned | राजस्थान: अजमेर उर्स में पाकिस्तान जायरीनों के जत्थे की सुरक्षा बढ़ाई, मीडिया पर भी पाबंदी

राजस्थान: अजमेर उर्स में पाकिस्तान जायरीनों के जत्थे की सुरक्षा बढ़ाई, मीडिया पर भी पाबंदी

Highlights इसे देखते हुए एसपी ने पाक जायरीनों से संबंधित किसी भी प्रकार की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने की पाबंदी लगाई है। वर्ष 2017 के बाद इस बार पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था ख्वाजा साहब के उर्स में शामिल हुआ है।

राजस्थान के अजमेर जिले में इन दिनों चल रहे सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808वें उर्स में पाकिस्तानी जायरीनों के जत्थे की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं। पाकिस्तानी जायरीनों को जत्था शुक्रवार को यहां पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के बाद इस बार पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था ख्वाजा साहब के उर्स में शामिल हुआ है।

इस बार एक बार फिर से करतारपुर कॉरीडोर खुलने के बाद दोनों देशों ने फिर से श्रद्धालुओं को यात्री के रूप में धार्मिक दर्शन पर भेजने की अनुमति दी है।

पुलिस ने तीन दिनों में दो कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें से एक ने पाक जत्थे के उर्स में शामिल हाने पर बम धमाके की कलक्टर को फोन पर धमकी दी थी वहीं दूसरे ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली थी। इसे देखते हुए एसपी ने पाक जायरीनों से संबंधित किसी भी प्रकार की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने की पाबंदी लगाई है। 

Web Title: Rajasthan: Increased security of Pakistan Zion's batch in Ajmer Urs, media also banned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे