लाइव न्यूज़ :

राजस्थानः अयोध्या फैसले के मद्देनजर सीएम गहलोत ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए!

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: November 7, 2019 23:52 IST

सीएम गहलोत ने कहा- राजस्थान में लोगों को बताना चाहता हूं कि हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करना होगा. लोगों को ऐसे तत्वों से सावधान रहना चाहिए जो शांति और सद्भाव में खलल डालने की कोशिश करते हैं. हम सभी को एकजुट रहना होगा, क्योंकि इस राज्य की यही परंपरा और संस्कृति रही है.

Open in App
ठळक मुद्देसीएम अशोक गहलोत ने अयोध्या विषयक उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले को लेकर पुलिस अधिकारियों को प्रदेश में व्यापक चौकसी एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.सीएम गहलोत ने कहा- राजस्थान में लोगों को बताना चाहता हूं कि हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करना होगा. लोगों को ऐसे तत्वों से सावधान रहना चाहिए जो शांति और सद्भाव में खलल डालने की कोशिश करते हैं.

सीएम अशोक गहलोत ने अयोध्या विषयक उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले को लेकर पुलिस अधिकारियों को प्रदेश में व्यापक चौकसी एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

सीएम गहलोत ने कहा- राजस्थान में लोगों को बताना चाहता हूं कि हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करना होगा. लोगों को ऐसे तत्वों से सावधान रहना चाहिए जो शांति और सद्भाव में खलल डालने की कोशिश करते हैं. हम सभी को एकजुट रहना होगा, क्योंकि इस राज्य की यही परंपरा और संस्कृति रही है.

उन्होंने बाया कि कल रात, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और आज गुरुवार को वीसी के माध्यम से कलेक्टर और एसपी से बात की, उन्हें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि शांति और सद्भाव बाधित न हो. पुलिस की कवायद जारी रहेगी. मैं राजस्थान की जनता में बहुत विश्वास रखता हूं और मुझे यकीन है कि राज्य में सबकुछ शांतिपूर्ण रहेगा.

इससे पहले सीएम गहलोत ने बुधवार रात को मुख्यमंत्री निवास पर कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में सभी धर्मों, जाति एवं समुदायों में आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की महान परम्परा रही है. फिरकापरस्त एवं विघटनकारी ताकतें इस संवेदनशील विषय का राजनीतिक फायदा उठा कर माहौल खराब नहीं कर पाएं. पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी चाक-चौबंद रहकर यह सुनिश्चित करें कि प्रदेश में सद्भावना बनी रहे. विशेष तौर पर जिलों में कलक्टर एवं एसपी संवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए रखें.

उन्होंने सोशल मीडिया पर मनगढंत और भ्रामक सूचनाओं पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए और कहा कि सभी जिलों में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखें तथा समाज के प्रतिष्ठित लोगों, धार्मिक संगठनों एवं शांति समितियों के सम्पर्क में रहकर, उन्हें विश्वास में लेकर सामाजिक सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें. पुलिस प्रशासन अपने सूचना तंत्र को और अधिक सतर्क और सजग बनाए रखे, ताकि किसी भी संभावित फैसले का असर हमारे सामाजिक सौहार्द पर न पड़े.

इसके अलावा सीएम गहलोत ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को भेजकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाए और स्थानीय लोगों से भी लगातार फीडबैक प्राप्त किया जाए.

इस बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अति. मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, डीजी कानून एवं व्यवस्था एमएल लाठर, एडीजी क्राइम बीएल सोनी, एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

टॅग्स :अयोध्या विवादअयोध्याराम मंदिरअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराम मंदिर में ध्वज फहराने पर पाक की टिप्पणी पर भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- 'उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं'

भारतVIDEO: राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को आज ध्वजारोहण के बाद शांति मिली होगी, भागवत

भारतVIDEO: भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे, ध्वजारोहण के बाद बोले पीएम मोदी

भारतVIDEO: अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के बाद पूर्व बीजेपी सांसद रामविलास दास वेदांती खुशी से झूम-झूमकर नाचते दिखे

भारतकई लोगों ने सपना देखा था, अपनी जान दी?, मोहन भागवत ने कहा-राम मंदिर बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को शिखर पर ध्वजारोहण के बाद मिली शांति, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे