राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में, लू की चेतावनी

By भाषा | Updated: May 28, 2021 13:04 IST2021-05-28T13:04:39+5:302021-05-28T13:04:39+5:30

Rajasthan in the grip of scorching heat, warning of Loo | राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में, लू की चेतावनी

राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में, लू की चेतावनी

जयपुर, 28 मई राजस्थान के विभिन्न हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं और बीते चौबीस घंटे में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहा। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तेज गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग केंद्र, जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में पाली, गंगानगर, बीकानेर व फलौदी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर दर्ज हुआ है। सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन बीकानेर, जोधपुर, चूरू, नागौर, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस रहने और लू चलने का अनुमान है। राज्य के शेष सभी जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

वहीं, राज्य के अजमेर व उदयपुर संभाग के जिलों में शुक्रवार को आंधी के साथ हल्की बारिश होने का भी अनुमान है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार 30 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 30 मई से एक जून तक बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan in the grip of scorching heat, warning of Loo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे