पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाए राजस्थान सरकार: पूनियां

By भाषा | Updated: November 6, 2021 14:36 IST2021-11-06T14:36:58+5:302021-11-06T14:36:58+5:30

Rajasthan government to reduce VAT on petrol and diesel: Pooni | पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाए राजस्थान सरकार: पूनियां

पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाए राजस्थान सरकार: पूनियां

जयपुर, छह नवंबर भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को डीजल व पेट्रोल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) कम करना चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

पूनियां ने कहा कि अगर राज्य सरकार वैट घटाती है तो लोगों को यह ईंधन 10 रुपये और सस्ता मिल सकता है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा,' डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में कमी के मोदी सरकार के फैसले से आम आदमी को काफी राहत मिली है। गहलोत सरकार को वैट कम करना चाहिए ताकि राजस्थान में लोगों को पंजाब व हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों की तरह सस्ता ईंधन मिल सके।'

पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार को जनहित में जल्द फैसला करना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'डीजल और पेट्रोल पर वैट घटाकर लोगों को राहत दी जाए। सिर्फ केंद्र सरकार के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government to reduce VAT on petrol and diesel: Pooni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे