लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सरकारी कर्मचारियों को राहत, सरकार ने 5 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

By निखिल वर्मा | Updated: March 27, 2020 14:41 IST

कोरोना वायरस के खतरे के बीच राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए उनका डीए बढ़ा दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में कोरोना वायरस के 41 मरीज हैं जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैंराजस्थान में 7 लाख कर्मचारी हैं जबकि 3.5 लाख पेंशनधारक, डीए बढ़ोत्तरी से सरकार पर 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को राहत प्रदान की है। गहलोत सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया है। वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में राज्य कर्मचारियों का महंभाई भत्ता 12 से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया गया है। बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जुलाई 2019 से मिलेगा।

इससे पहले लॉकडाउन के मद्देनजर गहलोत सरकार ने 1.41 करोड़ परिवारों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के लिए 2000 करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी। राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 78 लाख लाभार्थियों को 2 माह की पेंशन एक साथ तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसके अलावा 36 लाख 51 हजार बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों, 25 लाख निर्माण श्रमिकों एवं पंजीकृत रेहड़ी पटरी वालों को एक बारीय अनुग्रह राशि के तौर पर एक हजार रुपये दिए जाएंगे ताकि उनके हाथ में नकदी पहुंचेगी और वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होगी। 

राज्य सरकार पहले ही एनएफएसए के तहत कवर होने वाले परिवारों को मिलने वाला एक रुपये व दो रुपये प्रति किलो गेंहू मई माह तक निःशुल्क देने की घोषणा कर चुकी है। इन सभी के लिए करीब 2 हजार करोड़ का पैकेज बनाया गया है।

भीलवाड़ा में एक व्यक्ति की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की 26 मार्च रात को मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड—19 पॉजिटिव पाये गये थे। 

चिकित्सकों का मानना है कि मरीज की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है। इस 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ राज्य में कोविड—19 पॉजिटिव और अन्य बीमारियों से पीड़ित दो लोगों की मौत हो चुकी है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास