राजस्थान सरकार का वृध्द किसानों को तोहफा, 1000 रुपये की पेंशन देने के नियम किए जारी

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 24, 2019 12:45 IST2019-02-24T12:45:12+5:302019-02-24T12:45:12+5:30

सीएम गहलोत ने प्रदेश के अन्नदाता किसान के वृद्धावस्था में सम्मान के साथ जीवन-यापन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में इस योजना की घोषणा की थी। 

rajasthan government released the rule of vridh jan krishak samman pension | राजस्थान सरकार का वृध्द किसानों को तोहफा, 1000 रुपये की पेंशन देने के नियम किए जारी

राजस्थान सरकार का वृध्द किसानों को तोहफा, 1000 रुपये की पेंशन देने के नियम किए जारी

राजस्थान के लाखों किसानों को लोन माफी का तोहफा देने के बाद एक और बड़ा कदम उठाया है। सूबे की अशोक गहलोत सरकार के द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में राजस्थान सामाजिक सुरक्षा वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन नियम, 2019 जारी कर दिए हैं। ये नियम 1 मार्च, 2019 से लागू होंगे। 

सीएम गहलोत ने प्रदेश के अन्नदाता किसान के वृद्धावस्था में सम्मान के साथ जीवन-यापन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में इस योजना की घोषणा की थी। 

वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना के तहत राजस्थान के मूल निवासी या फिर राजस्थान में रह रहे 55 वर्ष से अधिक आयु की लघु एवं सीमान्त महिला किसान एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष किसान, जिनकी जीवन निर्वाह के लिए स्वयं की नियमित आय का कोई स्रोत नहीं हो, को 750 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलेंगे। 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर कृषकों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। 

प्रदेश में करीब 30 लाख लघु एवं सीमान्त श्रेणी के वृद्धजन किसान हैं, जिनमें से करीब 19 लाख किसान वर्तमान में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में करीब 11 लाख लघु एवं सीमान्त वृद्धजन किसान इस योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना पर प्रतिवर्ष लगभग 990 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लागू की जाएगी। योजना के लाभार्थी किसानों के लिए आवश्यक पात्रता संबंधी भूमि प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप में तहसीलदार अथवा अतिरिक्त तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा आवेदन के 30 दिन में सत्यापित किया जाना अनिवार्य होगा।

Web Title: rajasthan government released the rule of vridh jan krishak samman pension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे