राजस्थान: सहकारी बैंक कर्मियों को गहलोत सरकार का तोहफा, 15वां वेतन समझौता हुआ लागू
By भाषा | Updated: February 7, 2019 13:18 IST2019-02-07T13:18:46+5:302019-02-07T13:18:46+5:30
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने सहकारी बैंक कर्मचारियों की 15वें वेतन समझौते की मांग के शीघ्र समाधान का आश्वासन कर्मचारी संगठनों को दिया था।

राजस्थान: सहकारी बैंक कर्मियों को गहलोत सरकार का तोहफा, 15वां वेतन समझौता हुआ लागू
राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के कर्मियों को 15वें वेतन समझौते का लाभ देने का फैसला किया है।
सहकारिता रजिस्ट्रार डॉक्टर नीरज के. पवन ने बताया कि इन बैंकों के कर्मचारियों की वेतन समझौता लागू करने की मांग काफी समय से लंबित थी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को इस आशय की फाइल को मंजूरी दी।
उल्लेखनीय है कि सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने सहकारी बैंक कर्मचारियों की 15वें वेतन समझौते की मांग के शीघ्र समाधान का आश्वासन कर्मचारी संगठनों को दिया था। आंजना ने इस सम्बन्ध में मंगलवार को मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात की थी।