राजस्थान : गहलोत ने राज्य को यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: December 10, 2021 21:46 IST2021-12-10T21:46:57+5:302021-12-10T21:46:57+5:30

Rajasthan: Gehlot writes to PM for adequate supply of urea to the state | राजस्थान : गहलोत ने राज्य को यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

राजस्थान : गहलोत ने राज्य को यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

जयपुर, 10 दिसम्बर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर प्रदेश में किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया मुहैया कराने का आग्रह किया है।

राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार गहलोत ने स्वीकृत आवंटन के अनुपात में प्रदेश को यूरिया की अपर्याप्त आपूर्ति की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है।

इससे पहल, मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने भी केन्द्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को पत्र लिखकर एवं टेलीफोन पर वार्ता कर राज्य को यूरिया की आपूर्ति बढ़ाने हेतु आग्रह किया था।

प्रमुख शासन सचिव, कृषि भी केन्द्रीय उर्वरक मंत्रालय जाकर यूरिया की कम आपूर्ति के कारण प्रदेश के किसानों को आ रही कठिनाइयों से अवगत करा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य में रबी मौसम के दौरान सामान्यतः 90 से 95 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई होती है, जिसके लिए 13.50 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की आवश्यकता रहती है। इस वर्ष सितम्बर महीने के अन्त में अच्छी वर्षा होने की वजह से सरसों एवं चने की बुवाई अधिक क्षेत्र में हुई है, जिसके चलते इस बार बुवाई क्षेत्र 1 करोड़ हैक्टेयर रहने का अनुमान है। इस वजह से राज्य में यूरिया की मांग 13.50 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 14.50 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Gehlot writes to PM for adequate supply of urea to the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे