राजस्थान : ग्रामीणों को पीटने के आरोप में ऊर्जा संयंत्र का इंजीनियर और कर्मचारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 26, 2021 21:32 IST2021-09-26T21:32:55+5:302021-09-26T21:32:55+5:30

Rajasthan: Engineer and employee of power plant arrested for beating villagers | राजस्थान : ग्रामीणों को पीटने के आरोप में ऊर्जा संयंत्र का इंजीनियर और कर्मचारी गिरफ्तार

राजस्थान : ग्रामीणों को पीटने के आरोप में ऊर्जा संयंत्र का इंजीनियर और कर्मचारी गिरफ्तार

कोटा, 26 सितंबर राजस्थान के बारां जिले में ताप विद्युत संयंत्र के एक सहायक इंजीनियर और दो अन्य कर्मचारियों को दो ग्रामीणों को जंगल से अगवा कर संयंत्र परिसर में बंधक बनाने और उनकी पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, बारां जिले के बापाचा पुलिस थाने के अंतर्गत मोतीपुरा में छाबड़ा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (सीएससीटीपीपी) के प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों का बचाव करते हुए कहा है कि दोनों ग्रामीणों को संयंत्र परिसर के अंदर से विभिन्न वस्तुओं की चोरी करते हुए पकड़ा गया था।

अपने इंजीनियर की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी करार देते हुए सीएससीटीपीपी प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकरण में उसकी कोई भूमिका नहीं थी और यह मामला केवल एक निजी एजेंसी के सुरक्षा कर्मचारियों और ग्रामीणों से जुड़ा हुआ था। सीएससीटीपीपी का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण संयंत्र के इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संयंत्र के सहायक कार्यकारी इंजीनियर कल्लाराम मीणा, उसके चालक गोलू केवट और निजी सुरक्षा गार्ड विक्रम शर्मा के रूप में की है।

बापचा थाने के प्रभारी महेंद्र यादव ने कहा कि तीनों को सेवन खेड़ी गांव के जयनारायण लोढ़ा और हनुवत खेड़ा गांव के गिरिराज लोढ़ा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। जयनारायण और गिरिराज का आरोप है कि वे जंगल में अपने मवेशी चरा रहे थे कि तभी इंजीनियर और संयंत्र के चार-पांच लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया और संयंत्र परिसर में ले जाकर उनकी पिटाई की।

थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें करीब एक सप्ताह पहले अगवा कर संयंत्र परिसर में ले जाया गया और बंधक बनाकर रखा गया। ग्रामीणों ने कहा कि वहां दोनों के कपड़े उतरवा कर उन्हें बेरहमी से पीटा गया और उनके पांच हजार रुपये भी लूट लिए गए।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने शनिवार रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में घटना की निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Engineer and employee of power plant arrested for beating villagers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे