लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनाव: ठोस मुद्दों को उठाकर 2019 के लिए इमेज सुधारने में जुटा बीजेपी नेतृत्व?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: December 2, 2018 11:25 IST

प्रश्न यह भी है कि साढ़े चार साल के मुद्दों पर सुधार का मरहम कितना असर करेगा?

Open in App

जयपुर, 1 दिसंबरः राजस्थान में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जहां सभी दल चुनावी महाभारत में जुटें हैं, वहीं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने खामोशी से जनहित के उन मुद्दों को सुधारने पर काम शुरू कर दिया है, जिनके कारण कांग्रेस विस चुनाव में भाजपा की टक्कर में आ खड़ी हुई है.

वर्तमान विस चुनाव में भी गैस-पेट्रोल के रेट, आर्थिक आधार पर आरक्षण, एटीएम व्यवस्थाएं, किसानों की कर्जा माफी, रोजगार, राम मंदिर जैसे मुद्दों के कारण भाजपा को अपने समर्थकों को ही समझाना भारी पड़ रहा है, इसलिए यदि इन मुद्दों पर केंद्र सरकार ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो अगले आम चुनाव में भाजपा के लिए 2014 दोहराना मुश्किल हो जाएगा.

सबसे बड़ी परेशानी यह है कि ज्यादातर मुद्दे भाजपा के ही वोट बैंक सामान्य वर्ग और शहरी मतदाताओं से जुड़े हैं और यदि इनकी नाराजगी बनी रही तो विस चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी भाजपा कड़े संघर्ष में उलझ जाएगी. एक बडी सियासी दिक्कत यह भी है कि अब इमोशनल मुद्दे उतना असर नहीं दिखा रहे हैं, जितना 2014 में प्रभावी थे. वैसे तो विस चुनाव के परिणामों के बाद सियासी मूल्यांकन के मद्देनजर सुधार किए जाएंगे, लेकिन ऐसे मुद्दे जिनका असर अभी से दिखाई दे रहा है, उनके सुधार की प्रक्रि या प्रारंभ की गई है.

सबसे बड़ा मुद्दा गैस-पेट्रोल-डीजल के रेट का है, जिसके कई प्रत्यक्ष-परोक्ष प्रभाव हो रहे हैं. गैस सिलेंडर के रेट के कारण केंद्र की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अपने मकसद में असफल साबित होती जा रही है, इस योजना के आधे से ज्यादा लाभार्थियों ने एकाधिक बार सिलेंडर लिए ही नहीं हैं, क्योंकि गैस सिलेंडर के दाम बहुत ज्यादा हैं. हालांकि, सब्सिडी की राशि वापस व्यक्ति के खाते में आ जाती है, परंतु सिलेंडर खरीदते समय इतना पैसा देना अखरता है.

भाजपा सरकार सिलेंडर के दामों में कमी के लिए इस पर दी जाने वाली सब्सिडी का बैंक चक्र बंद करके, सीधे कंपनी को देने की योजना पर काम कर रही है, ताकि उपभोक्ता को उतना ही पैसा देना पड़े, जितना सब्सिडी की राशि घटाने के बाद बनता है. वर्तमान व्यवस्था से गैस सिलेंडर के दामों को लेकर सरकार की बदनामी हो रही है, सो अलग!

इसी तरह पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के रास्ते भी निकाले जा रहे हैं तो एटीएम की परेशानियों को भी कम करने की कोशिश शुरू हो गई है. आर्थिक आधार पर आरक्षण को मिल सकती है हरी झंडी दरअसल, वर्तमान में देशभर मे जो एटीएम हैं उन पर क्षमता से अधिक दबाव है, जिसके कारण कुछ माह बाद, संभवतया आम चुनाव से ठीक पहले ज्यादातर एटीएम काम करना बंद कर देंगे और नोटबंदी के समय जैसी लंबी-लंबी कतारों की आशंका जताई जा रही है.

यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो सियासी हालातों को संभालना मुश्किल हो जाएगा. पीएम मोदी सरकार के कुछ निर्णयों से सामान्य वर्ग नाराज है, इनकी नाराजगी दूर करने के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण को हरी झंडी मिल सकती है. बहरहाल, खामोशी से सुधार अभियान तो शुरू हो गया है, लेकिन उसके कारण विस चुनाव में जो नुकसान हो जाएगा, उसे सुधारना शायद संभव नहीं होगा. प्रश्न यह भी है कि साढ़े चार साल के मुद्दों पर सुधार का मरहम कितना असर करेगा?

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा