राजस्‍थान चुनाव 2018: प्रशासन का अनोखा कदम, लालचवश दिया किसी को वोट तो काटेगा 'सांप'

By भाषा | Updated: October 27, 2018 15:05 IST2018-10-27T15:05:24+5:302018-10-27T15:05:24+5:30

Rajasthan Elections 2018: राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में लालच में मतदान, भेदभाव पूर्ण मतदान, दबाव में मतदान, भ्रामक प्रचार और अफवाह फैलाने पर भी साँप काटेगा।

Rajasthan Elections 2018: Snake Stair game used for Voter Awareness | राजस्‍थान चुनाव 2018: प्रशासन का अनोखा कदम, लालचवश दिया किसी को वोट तो काटेगा 'सांप'

सांकेतिक तस्वीर

मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरुक बनाने के लिए राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में स्थानीय प्रशासन ने एक अनूठा तरीका अपनाया है। इसके लिए प्रशासन ने बच्चों के लोकप्रिय खेल सांप सीढ़ी की मदद ली है।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सांप सीढ़ी के इस खेल के जरिये सहजता और रोचकता के साथ मतदान जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत जिले में कई जगह जमीन पर सांप सीढ़ी के खेल के जरिये युवाओं में मतदान के प्रति जागरुकता फैलाई जा रही है।

इस पहल का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। राज्य की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा।

नकाते ने बताया कि इस अनूठे प्रयोग में सांप-सीढ़ी खेल के नियमों का यथावत रखा गया लेकिन सांप के काटने और सीढ़ी मिलने वाले स्थानों पर मतदान जागरूकता से जुड़े संदेश डालकर इसे रोचक बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि मतदान नियमों की अनदेखी पर साँप काटेगा। सांप काटने का मतलब मतदाता ने मतदाता सूची के प्रति लापरवाही बरती है या वह मतदान के प्रति उदासीन रहा है। इसी तरह लालच में मतदान, भेदभाव पूर्ण मतदान, दबाव में मतदान, भ्रामक प्रचार और अफवाह फैलाने पर भी साँप काटेगा।

वहीं, स्वीप साँप सीढ़ी में सीढ़ी मिलने का मतलब मतदाता द्वारा जागरूक रहकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया है। खिलाड़ी को मतदान के दिन अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करना, सही उम्मीदवार को मतदान, बुज़ुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना और सहयोग करना, मतदान में गड़बड़ी की आशंका पर नियंत्रण कक्ष, सी-विजिल एप पर सूचना देने पर सीढ़ियां पर चढ़ने का मौका मिलेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार बाड़मेर में मतदाता जागरूकता को समर्पित इस खेल को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल करने की कोशिश की जायेगी।

प्रशासन की ओर से जमीन पर 1600 वर्ग फुट की सांप सीढ़ी बनायी गयी है जबकि अब तक देश की सबसे बड़ी साँप सीढ़ी का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड (900 वर्ग फुट का) यहां के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित के नाम है।

Web Title: Rajasthan Elections 2018: Snake Stair game used for Voter Awareness

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे