राजस्थान चुनाव 2018: प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, मेवाड़ की 28 सीटों में कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी
By अनुभा जैन | Updated: October 27, 2018 20:01 IST2018-10-27T20:00:41+5:302018-10-27T20:01:09+5:30
दो, तीन और चार नवंबर को महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसमें सीएम वसुंधरा राजे सहित सभी मंत्री व पदाधिकारी लोगों से संपर्क करेंगे।

प्रकाश जावड़ेकर की फाइल फोटो
"पिछले चुनाव में हमने मेवाड़ की 28 में से 25 सीटें जीती थीं। इस बार हम मेवाड़ की 28 में से 28 सीटों पर जीत कर क्लीन स्वीप करेंगे।" यह कहना था केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर का उदयपुर में आयोजित संगठन चुनाव प्रबंधन की बैठक के दौरान।
चुनाव से पूर्व भाजपा का मुख्य एजेंडा पार्टी को ग्रासरूट स्तर पर मजबूती देना है। जावड़ेकर के मुताबिक ग्रासरूट स्तर पर मजबूत होने पर भाजपा को चुनौती देना बेहद मुश्किल होगा।
जावड़ेकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मेवाड़ में अच्छा प्रदर्शन काफी मायने रखता है। मेवाड़ में हमारा पहले भी प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन इस बार हम रिकॉर्ड बनाएंगे अपने काम के दम पर। जावड़ेकर ने अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि एक लाख से ज्यादा आदिवासी किसानों को रण माफ किया।
उदयपुर नेशनल हाईवे 6 लेन का करने का काम तेजी से चल रहा है। बाइपास भी छह लेन का बन रहा है। मुद्रा योजना में भी हजारों युवाओं को रोजगार मिल रहा है। जावड़ेकर ने कहा कि कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे।
दो, तीन और चार नवंबर को महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसमें सीएम वसुंधरा राजे सहित सभी मंत्री व पदाधिकारी लोगों से संपर्क करेंगे। जावड़ेकर ने बैठक में कार्यकर्ताओं से नव मतदाताओं से संपर्क बढ़ाने की बात कही।
इस बैठक में उदयपुर के दोनों जिला अध्यक्ष, नगर निगम महापौर, यूआईटी चेयरमैन, जिला महामंत्री, उदयपुर भाजपा के विधायकों के अलावा गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया भी उपस्थित थे।