राजस्थान चुनाव: राहुल गांधी को 'पप्पू' कहना BJP सांसद को पड़ा महंगा, कांग्रेस पार्षद ने लगाई फटकार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 4, 2018 03:43 IST2018-12-04T03:43:03+5:302018-12-04T03:43:03+5:30

इसके बाद कांग्रेसी पार्षद के साथ स्थानीय लोगों ने सांसद को घेर लिया। माहौल को देखते हुए सांसद को माफी मांगकर किसी तरह वहां से भागना पड़ा।

Rajasthan Election: BJP MP told Rahul Gandhi Pappu Congress councillor | राजस्थान चुनाव: राहुल गांधी को 'पप्पू' कहना BJP सांसद को पड़ा महंगा, कांग्रेस पार्षद ने लगाई फटकार

राजस्थान चुनाव: राहुल गांधी को 'पप्पू' कहना BJP सांसद को पड़ा महंगा, कांग्रेस पार्षद ने लगाई फटकार

राजस्थान में भाजपा के एक सांसद को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहना उस समय भारी पड़ गया, जब वो राजस्थान में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। भाजपा सांसद ने राहुल गांधी को पप्पू कहा, तो वहां मौजूद कांग्रेसी पार्षद भड़क गईं।

इसके बाद कांग्रेसी पार्षद के साथ स्थानीय लोगों ने सांसद को घेर लिया। माहौल को देखते हुए सांसद को माफी मांगकर किसी तरह वहां से भागना पड़ा। दरअसल, गुजरात के सुरेंद्रनगर से भाजपा सांसद देवजी भाई राजस्थान के बांसवाड़ा के भागाकोट इलाके में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए आए थे।

जब वो बांसवाड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी हकरू मईड़ा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने वार्ड नंबर 36 पहुंचे और वहीं पर एक मीटिंग करने लगे, तभी वार्ड की पार्षद सीता डामोर वहां आ धमकी। डामोर कहने लगीं कि यहां पर पांच साल से भाजपा का शासन है। सड़क पर हर जगह गड्ढे हैं। कम से कम यहां की सड़कों के गड्ढे तो भरवा दो। इसके बाद सांसद देवजी भाई ने पूछा कि आखिर यह महिला कौन है, तो उनके बगल में बैठे लोगों ने कहा कि ये भी कांग्रेसी पार्षद हैं।

इस पर सांसद महोदय ने तपाक से कह दिया कि आप अपने पप्पू को बुला लो, वही गड्ढा भर देगा। इतना कहते ही कांग्रेसी पार्षद सीता डामोर सांसद देवजी भाई पर टूट पड़ीं। डामोर ने सांसद से कहा कि आखिर तुमने पप्पू कैसे कह दिया। यह मामला इतना गरमा गया कि वहां पर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और भाजपा सांसद को घेर लिया। फिर सांसद को सबके सामने माफी मांगनी पड़ी और किसी तरह वहां से भागना पड़ा।

इसके बाद भी लोग शांत नहीं हुए और भाजपा कार्यालय में आ धमके। विरोध कर रहे लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए भाजपा के नेताओं ने सांसद देवजी भाई को बांसवाड़ा से गुजरात के लिए वापस रवाना कर दिया।

Web Title: Rajasthan Election: BJP MP told Rahul Gandhi Pappu Congress councillor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे