राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना, मूंग-मसूर में फर्क भी नहीं समझते, सिखा रहे हैं किसानी

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 28, 2018 12:40 IST2018-11-28T12:40:12+5:302018-11-28T12:40:12+5:30

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Campaign 2018: राजस्थान में सात दिसंबर, 2018 को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्षियों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, ''आज शौर्य और श्रम की धरती नागौर पर एक कामदार, नामदार के खिलाफ लड़ाई के मैदान में है।

Rajasthan election 2018: PM Narendra Modi in Nagaur comment on rahul gandhi | राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना, मूंग-मसूर में फर्क भी नहीं समझते, सिखा रहे हैं किसानी

राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना, मूंग-मसूर में फर्क भी नहीं समझते, सिखा रहे हैं किसानी

राजस्थान विधान सभा चुनावी रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ये जनसभा राजस्थान के नागौर में की। 

पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षियों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, ''आज शौर्य और श्रम की धरती नागौर पर एक कामदार, नामदार के खिलाफ लड़ाई के मैदान में है। आप ही में से एक मैं भी हूं। जो जिंदगी आपने गुजारी है वही जिंदगी मैं भी गुजार रहा हूं। न आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए है न मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं।''

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ''जिस नामदार को ये नहीं पता कि चने का पौधा होता है कि चने का पेड़ होता है, जो नामदार मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते हैं, वो आज देश को किसानी सिखाते घूम रहें है।''


परिवारवाद की राजनीति पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''हम जनता से अपने पोते-पोतियों की भलाई के लिए वोट नहीं मांग रहे हैं। हम आपसे वोट मांग रहे हैं, यहां के जन-जन के सपनों को साकार करने के लिए, इस धरती का भला करने के लिए मांग रहे हैं।"


पीएम मोदी ने कहा, ''धुंआ क्या होता है ये नामदार को मालूम ही नहीं है, लकड़ी का चूल्हा कैसे जलता है ये नामदार को मालूम नहीं। मैने बचपन में अपनी मां को लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाते देखा है, धुंए से आंखों से पानी कैसे निकलता है ये मैंने देखा है और इसी से मुझे उज्ज्वला योजना की प्रेरणा मिली।''


राजस्थान में  7 दिसंबर, 2018 को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे। वहीं, प्रदेश में पिछली बार विधानसभा चुनाव 2013 में हुए थे, जिसमें राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। इस समय राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं। 


English summary :
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Campaign 2018: While addressing the public during the Rajasthan assembly election rally, Prime Minister Narendra Modi attacked opposition parties and Congress.


Web Title: Rajasthan election 2018: PM Narendra Modi in Nagaur comment on rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे