राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना, मूंग-मसूर में फर्क भी नहीं समझते, सिखा रहे हैं किसानी
By पल्लवी कुमारी | Updated: November 28, 2018 12:40 IST2018-11-28T12:40:12+5:302018-11-28T12:40:12+5:30
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Campaign 2018: राजस्थान में सात दिसंबर, 2018 को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्षियों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, ''आज शौर्य और श्रम की धरती नागौर पर एक कामदार, नामदार के खिलाफ लड़ाई के मैदान में है।

राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना, मूंग-मसूर में फर्क भी नहीं समझते, सिखा रहे हैं किसानी
राजस्थान विधान सभा चुनावी रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ये जनसभा राजस्थान के नागौर में की।
पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षियों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, ''आज शौर्य और श्रम की धरती नागौर पर एक कामदार, नामदार के खिलाफ लड़ाई के मैदान में है। आप ही में से एक मैं भी हूं। जो जिंदगी आपने गुजारी है वही जिंदगी मैं भी गुजार रहा हूं। न आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए है न मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं।''
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ''जिस नामदार को ये नहीं पता कि चने का पौधा होता है कि चने का पेड़ होता है, जो नामदार मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते हैं, वो आज देश को किसानी सिखाते घूम रहें है।''
Kuch log aise hain jinko maloom nahi hai ki chane ka paudha hota hai ya ped, jo moong aur masoor mein farak nahi samajhte vo aaj desh ko kisaani sikhane ke liye ghoom rahe hain: PM Narendra Modi in Nagaur #RajasthanAssemblyelection2018pic.twitter.com/4GEduMv4OI
— ANI (@ANI) November 28, 2018
परिवारवाद की राजनीति पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''हम जनता से अपने पोते-पोतियों की भलाई के लिए वोट नहीं मांग रहे हैं। हम आपसे वोट मांग रहे हैं, यहां के जन-जन के सपनों को साकार करने के लिए, इस धरती का भला करने के लिए मांग रहे हैं।"
I have lived my life the way you have. Neither you nor I was born with a silver spoon. Your parents have never ruled nor have mine: PM Narendra Modi in Nagaur #RajasthanAssemblyelection2018pic.twitter.com/DrbG0jIIFC
— ANI (@ANI) November 28, 2018
पीएम मोदी ने कहा, ''धुंआ क्या होता है ये नामदार को मालूम ही नहीं है, लकड़ी का चूल्हा कैसे जलता है ये नामदार को मालूम नहीं। मैने बचपन में अपनी मां को लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाते देखा है, धुंए से आंखों से पानी कैसे निकलता है ये मैंने देखा है और इसी से मुझे उज्ज्वला योजना की प्रेरणा मिली।''
Dhuan kya hota hai naamdar ko nahi malum,lakdi ka chulha kaise jalta hai naamdar ko nahi malum. Maine bachpan mein ma ko lakdi ke chulhe par khana pakate dekha hai,dhuen se aankhon se paani nikalte dekha hai,isliye Ujjwala yojna shuru karne ki prerna mili:PM in Nagaur #Rajasthanpic.twitter.com/ucytHRXZ6i
— ANI (@ANI) November 28, 2018
राजस्थान में 7 दिसंबर, 2018 को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे। वहीं, प्रदेश में पिछली बार विधानसभा चुनाव 2013 में हुए थे, जिसमें राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। इस समय राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं।
लाइव : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का नागौर में जनसभा को संबोधन। #राजस्थान_बोले_हर_घर_मोदीhttps://t.co/PG8t54CRDA
— BJP (@BJP4India) November 28, 2018