राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का वीडियो वायरल, अस्पताल के अंदर गा रहे हैं गाना
By सुमित राय | Updated: March 27, 2020 13:20 IST2020-03-27T13:20:13+5:302020-03-27T13:20:13+5:30
राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस के 35 मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

डॉक्टर गाना गाकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं। (फोटो सोर्स- अशोक गहलोत ट्विटर वीडियो)
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच राजस्थान में कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे गाना गा रहे हैं और एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे है।
वीडियो में भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर 'छोड़ो कल की बातें.. हम हिंदुस्तानी..' गाने को गाकर एक-दूसरे की हौसला अफजाई कर रहे है ताकि ये लोग मुसीबत की इस घड़ी में मरीजों का इलाज कर सकें।
डॉक्टरों का यह वीडियो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेयर किया है और लिखा है, 'भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल के हमारे डॉक्टरों का यह वीडियो काफी प्रेरणादायक है! यह राजस्थान के लोगों की अदम्य भावना है। हमारे डॉक्टर, पैरामेडिक्स और नर्सें इतनी हिम्मत के साथ मरीजों का इलाज कर रही हैं, जो खुद की जान को जोखिम में डालकर अनदेखा कर रही हैं।'
This video of our doctors from Government Hospital, #Bhilwara is so very inspiring!
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 26, 2020
This is the undaunting spirit of people of #Rajasthan, of India. Our doctors, paramedics & nurses are treating patients with so much courage ignoring the risk to their own lives.#राजस्थान_सतर्क_हैpic.twitter.com/FMY8K1CCBj
बता दें कि राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस के 35 मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है। भीलवाड़ा में में 439 लोगों की जांच हुई, जिसमें से 18 लोगो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और 24 लाख लोगों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।
बता दें कि कोरोना वायरस दुनिया के साथ-साथ भारत में भी तेजी से फैल रहा है और अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 724 पहुंच गई है, जबकि इस महामारी से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं उत्तराखंड में संक्रमित लोगों की संख्या 4 पहुंच गई है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 677 भारतीय हैं, जबकि 47 विदेशी नागरिक हैं। दुनियाभर में कोरोना की चपेट में 5.32 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं और मरने वालों की संख्या 24 हजार को पार कर गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार (24 मार्च) को पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी, लेकिन जरूरी सेवाओं की चीजें पहले की तरह ही चलती रहेंगी।
इसके बाद गृह मंत्रालय ने छह पन्नों का एक दिशानिर्देश जारी किया, जिसके मुताबिक रियायती मूल्य पर सामान देने वाले, खाने पीने के सामान, किराने की दुकान, सब्जी, फल, मांस, मछली और जानवरों के खाने के दुकानें खुली रहेंगी।