लाइव न्यूज़ :

राजस्थान मंत्रिपरिषद ने पूर्व मुख्यमंत्री पहाड़िया के निधन पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: May 20, 2021 17:50 IST

Open in App

जयपुर, 20 मई राजस्थान मंत्रिपरिषद ने बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर पहाड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंत्रिपरिषद के प्रस्ताव में कहा गया,‘‘ राज्य सरकार राजस्थान के पूर्व मुख्यमंती तथा बिहार तथा हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया के दुःखद देहावसान पर गहरा शोक प्रकट करती है।’’

पहाड़िया का बुधवार देर रात गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की तथा इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहा।

जगन्नाथ पहाड़िया का जन्म 15 जनवरी 1932 को भुसावर, जिला भरतपुर में हुआ। उन्होंने एमए और एलएलबी तक की शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी। वह 1957 से 1962, 1967 से 1971, 1971 से 1977 एव 1980 में लोकसभा सदस्य रहे एवं 1965 से 1966, 1966 से 1967 तक राज्यसभा सदस्य रहे। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं उपमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

इसके अलावा पहाड़िया 1980 से 1985, 1985 से 1990, 1990 से 1992 एवं 2003 से 2008 तक क्रमशः सातवीं, आठवीं, नवीं एवं बारहवीं विधानसभा के सदस्य रहे। वह छह जून, 1980 से 14 जुलाई, 1981 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे। पहाड़िया तीन मार्च, 1989 से दो फरवरी, 1990 तक बिहार एवं 27 जुलाई, 2009 से जुलाई, 2014 तक हरियाणा के राज्यपाल रहे। वह 1988-89 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव भी रहे।

प्रस्ताव के अनुसार पहाड़िया ने अपने राजनीतिक जीवन के दौरान विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व किया। आपने अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं समाज के वंचित वर्गों के उत्थान एवं कल्याण हेतु महत्वपूर्ण एवं अविस्मरणीय योगदान दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत अधिक खबरें

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन