बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस का अभियान बुधवार से

By भाषा | Updated: July 6, 2021 21:59 IST2021-07-06T21:59:30+5:302021-07-06T21:59:30+5:30

Rajasthan Congress's campaign against rising inflation from Wednesday | बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस का अभियान बुधवार से

बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस का अभियान बुधवार से

जयपुर, छह जुलाई पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों व बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर राजस्थान कांग्रेस बुधवार से केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार से अभियान शुरू करेगी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य में सात जुलाई से 17 जुलाई तक देश में बढ़ती महंगाई को लेकर राज्य कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र सरकार के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सात जुलाई को महिला कांग्रेस द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन व धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आठ जुलाई से 15 जुलाई तक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता राज्य के सभी पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए आने वाले लोगों से केन्द्र सरकार को प्रदत्त किए जाने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर लेंगे। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर केन्द्र सरकार के विरोध में 5 कि.मी. की साइकिल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कांग्रेस सांसद, विधायक, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि 17 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई व पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय मार्च आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी आमजन के हितों के लिए केन्द्र सरकार के विरूद्ध इस लड़ाई में जनता की आवाज उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन तथा एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी राजस्थान तरूण कुमार भी सम्मिलित हुए।

बैठक में निर्णय किया गया कि इस अभियान के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी से आमजन को बचाने के लिए किए गए कार्यों तथा मोदी सरकारी की विफलता की जानकारी प्रदान करने वाले परिपत्र आमजन को बांटें जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan Congress's campaign against rising inflation from Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे