राजस्थान: भारत की आजादी को ‘भीख’ कहने पर कंगना के खिलाफ शिकायत

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:56 IST2021-11-12T20:56:56+5:302021-11-12T20:56:56+5:30

Rajasthan: Complaint against Kangana for calling India's independence 'beggar' | राजस्थान: भारत की आजादी को ‘भीख’ कहने पर कंगना के खिलाफ शिकायत

राजस्थान: भारत की आजादी को ‘भीख’ कहने पर कंगना के खिलाफ शिकायत

जोधपुर/जयपुर 12 नवंबर महिला कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को राजस्थान के चार शहरों जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और चूरू में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ भारत की स्वतंत्रता को कथित रूप से “भीख” बताने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

अभिनेत्री के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है कि भारत को ‘‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी’’ और ‘‘जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली'’ जब नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई।

कंगना ने जिस टीवी चैनल पर यह टिप्पणी की थी, उसका नाम भी शिकायत में दर्ज कराया गया है।

जोधपुर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने शिकायत में कहा कि कंगना रनौत ने अपने बयान के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लोगों का अपमान किया, जो “देशद्रोह की श्रेणी” के अंतर्गत आता है।

पंवार ने शिकायत में कहा, “पूरी दुनिया भारत के स्वतंत्रता संग्राम और उसके सेनानियों को उच्च सम्मान से देखती है। यह भी एक सच्चाई है कि हजारों लोगों ने इस स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया और उनके बलिदान को ‘भीख’ बताकर उन्होंने (कंगना) शहीदों, उनके वंशजों और प्रत्येक भारतीय नागरिक का अपमान किया है।”

अभिनेत्री और चैनल दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पंवार ने कहा कि बयान से पता चलता है कि उनके मन में संविधान और देश की आजादी के प्रामाणिक सबूतों का प्रति कोई सम्मान नहीं है।

उन्होंने कहा कि उनका बयान एक सार्वजनिक मंच से “जानबूझकर उठाया गया कदम” था, जिससे भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि उनका बयान “देशद्रोह की श्रेणी” के अंतर्गत आता है।

जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने के प्रभारी पंकज राज माथुर ने कहा कि शिकायत को जांच के लिए लिया गया है।

जयपुर के कोतवाली थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस संबंध महिला कांग्रेस पदाधिकारी ने एक परिवाद दिया है उसकी जांच की जा रही है।

चूरू कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जिला कांग्रेस महिला मोर्चा की ओर से एक परिवाद मिला है जिसकी जांच की जा रही है।

उदयपुर में भी ऐसा ही परिवाद दिए जाने की सूचना है लेकिन इस बारे में वहां संबंधित पुलिस अधिकारी से बात नहीं हो पाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Complaint against Kangana for calling India's independence 'beggar'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे