राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक, कानून व्यवस्था और अपराधों की स्थिति का लिया जायजा

By धीरेंद्र जैन | Updated: September 4, 2019 21:03 IST2019-09-04T21:00:50+5:302019-09-04T21:03:58+5:30

सीएम गहलोत ऑनर किलिंग, दलितों के खिलाफ बढ़ते अपराध, साम्प्रदायिक हिंसा, भीड़ की हिंसा आदि मामलों में पुलिस की कार्रवाई का भी फीडबैक ले रहे हैं।

Rajasthan: CM Ashok Gehlot takes review meeting of Home Department, reviews law and order situation | राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक, कानून व्यवस्था और अपराधों की स्थिति का लिया जायजा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में आज अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व अपराधों की स्थिति का जायजा लेते हुए समीक्षा बैठक ली। दो दिवसीय इस बैठक में कल भी मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों से प्रजेंटेशन लेंगे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आज सुबह पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र यादव, अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव राजीव स्वरूप, एलएल लाठर और बीएल सोनी आदि अधिकारियों ने स्वागत किया।

बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था और अपराधों की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री ऑनर किलिंग, दलितों के खिलाफ बढ़ते अपराध, साम्प्रदायिक हिंसा, भीड़ की हिंसा आदि मामलों में पुलिस की कार्रवाई का भी फीडबैक ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश में लागू किये गये माॅब लिंचिंग कानून के प्रभावी तरीके से लागू किये जाने के संबंध में भी अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने प्रगति रिपोर्ट ली।

मुख्यमंत्री इस संबंध में आई एवं एसपी के साथ गुरुवार को बैठक लेने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय, शुरुआत में कम रहेगी यातायात उल्लंघन के लिए कम्पाउंडिंग फीस

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन के विषय में केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के अनुरूप प्रस्तावित बढ़ी हुई प्रशमन राशि (कम्पाउंडिंग फीस) प्रदेश में शुरूआत में कम रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि आम जनता को यातायात नियमों के बारे में शिक्षित और जागरूक बनाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए।

अशोक गहलोत मुख्यमंत्री कार्यालय में मोटर वाहन अधिनियम में संशोधनों के विषय में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन तथा राजस्थान राज्य आजीविका विकास निगम में प्रशिक्षण लेने वाले और विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 7 लाख युवाओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्म एवं स्लाईड्स दिखाने जैसी पहल की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रोड सेफ्टी की जानकारी देनी वाली पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष करीब 10 हजार व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है, जिसमें ज्यादातर युवा होते हैं। यह चिंता का विषय है और ऐसे में यह अत्यावश्यक है कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाने से पहले आम लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना के बारे में शिक्षित एवं जागरूक किया जाए। इसके लिए राज्य सरकार नियमों और जुर्माना राशि के बारे में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करेगी और अपेक्षा की जाएगी कि वाहन चालक स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम में हुए संशोधन के अनुसार यातायात नियम में उल्लंघन से जुड़े जिन 33 अपराधों में बढ़ी हुई जुर्माना राशि प्रस्तावित की गई है, उनमें से शुरूआत में 17 अपराधों में व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए कम कम्पाउंडिंग फीस रखी जाएगी, ताकि आमजन स्वप्रेरणा से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करें। लेकिन गंभीर प्रकृति के 16 मामलों में फीस अधिनियम में वर्णित जुर्माना राशि के बराबर रखी जाएगी।यदि सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आई और प्रावधानित संशोधन के उदेश्य पूरे नहीं हुए, तो कम्पाउंडिंग फीस को अधिनियम के अनुरूप अधिकतम सीमा तक बढ़ाया जा सकता है।

Web Title: Rajasthan: CM Ashok Gehlot takes review meeting of Home Department, reviews law and order situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे