राजस्थानः सीएम गहलोत बोले- गृहमंत्री तोड़फोड़ के काम करें तो चिंता स्वाभाविक है!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 9, 2019 03:56 IST2019-11-09T03:56:46+5:302019-11-09T03:56:46+5:30

देश के आर्थिक हालातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, जीएसटी का जो रेवेन्यू आना चाहिए था, वह नहीं आ पा रहा है, क्योंकि इन्होंने जीएसटी गलत तरीके से लागू की, खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है, राज्य भुगत रहे हैं, हम लोग भुगत रहे हैं.

Rajasthan: CM Ashok Gehlot says Worry is natural if the Home Minister does the work of sabotage! | राजस्थानः सीएम गहलोत बोले- गृहमंत्री तोड़फोड़ के काम करें तो चिंता स्वाभाविक है!

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी की सियासत को ओछी राजनीति करार दिया है.उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस देश के गृहमंत्री राजनीतिक तोड़फोड़ के काम करते हो तो चिंतित होना स्वाभाविक है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी की सियासत को ओछी राजनीति करार दिया है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस देश के गृहमंत्री राजनीतिक तोड़फोड़ के काम करते हो तो चिंतित होना स्वाभाविक है.

उन्होंने कहा कि- मणिपुर, गोवा में कांग्रेस के पास बहुमत था, लेकिन सरकार बीजेपी की बनी, कर्नाटक में सरकार को तोड़ने के लिए क्या-क्या किया, अब सबकी पोल खुल रही है.... वहां के सीएम खुद कह रहे हैं ये पूरा खेल देश के गृहमंत्रीजी का था, जिस देश के गृहमंत्री यह तोड़फोड़ के काम करते हो तो चिंतित होना स्वाभाविक है!

देश के आर्थिक हालातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, जीएसटी का जो रेवेन्यू आना चाहिए था, वह नहीं आ पा रहा है, क्योंकि इन्होंने जीएसटी गलत तरीके से लागू की, खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है, राज्य भुगत रहे हैं, हम लोग भुगत रहे हैं.

राजस्थान में करीब 7000 करोड़ रुपये कम आएंगे, आप बताइए विकास कैसे होगा?

सीएम गहलोत का कहना है कि ये लोग बहुत ओछी राजनीति पर उतर आए हैं. एसपीजी प्रोटेक्शन जो है, सोच समझकर पार्लियामेंट के एक्ट के अंतर्गत मिला हुआ है. अगर गृहमंत्री अपने स्तर पर कोई फैसला कर रहे हैं, तो प्रधानमंत्री महोदय को चाहिए वह इंटरफेयर करें और यदि प्रधानमंत्री की खुद की नॉलेज में है तो यह देश का दुर्भाग्य है.

उल्लेखनीय है कि गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है, जिस पर कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह व्यक्तिगत बदले की राजनीति कर रहे हैं!

Web Title: Rajasthan: CM Ashok Gehlot says Worry is natural if the Home Minister does the work of sabotage!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे