लाइव न्यूज़ :

राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल पर सचिन पायलट खुश, बताया भविष्य में क्या होगी कांग्रेस में उनकी भूमिका

By विनीत कुमार | Updated: November 21, 2021 11:46 IST

सचिन पायलट ने कहा है कि उन्हें राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल पर खुशी है। उन्होंने बताया कि चार दलित चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देआने वाले समय में पार्टी जहां भेजेगी वहां काम करूंगा: सचिन पायलटसचिन पायलट ने कहा कि वे खुश हैं कि उनकी मांग को पार्टी ने माना।सचिन पायलट ने साथ ही कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है और कैबिनेट विस्तार का फैसला एक साथ मिलकर लिया गया।

जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में रविवार को होने जा रहे कैबिनेट फेरबदल पर सचिन पायलट ने खुशी जताई है। मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि वे इन मुद्दों को काफी समय से उठा रहे थे और उन्हें खुशी है कि हाईकमान ने इसे गंभीरता से लिया।

साथ ही सचिन पायलट ने बताया कि उन्होंने हाल में सोनिया गांधी से मुलाकात की और कई मु्द्दों पर उनसे चर्चा हुई। सचिन ने कहा, 'पार्टी की ओर से पिछले 20 वर्षों में दी गई हर जिम्मेदारी को मैंने पूरी निष्ठा से निभाया है। आने वाले समय में पार्टी जहां भेजेगी वहां काम करूंगा।'

'सेनिया-राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस कर रही काम'

सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के कृत्यों को सामने लाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा। पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। कैबिनेट विस्तार का फैसला एक साथ मिलकर लिया गया है।'

राजस्थान की नई कैबिनेट में 4 दलित मंत्री

सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान की कैबिनेट में चार दलित चेहरों को जगह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट संदेश है कि कांग्रेस, राज्य सरकार दलित, पिछड़े और गरीब लोगों का प्रतिनिधित्व चाहती है। पायलट ने कहा कि लंबे समय से राजस्थान सरकार में कोई दलित प्रतिनिधित्व नहीं था और इसे अब अच्छी संख्या में मुहैया कराया गया है।

बकौल पायलट, 'नए मंत्री आज शपथ लेंगे। चर्चा के बाद पार्टी और नेतृत्व द्वारा उठाया गया कदम पूरे राज्य में सकारात्मक संदेश दे रहा है। हमने इस मुद्दे को बार-बार उठाया था। मुझे खुशी है कि पार्टी, आलाकमान और राज्य सरकार ने इसका संज्ञान लिया।'

बता दें कि राज्य की कांग्रेस सरकार अगले महीने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे करने जा रही है और मंत्रिमंडल में यह पहला फेरबदल है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी सूची के अनुसार कैबिनेट मंत्री के रूप में हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल व शकुंतला रावत को शपथ दिलाई जाएगी।

वहीं, विधायक जाहिदा खान, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र गुढ़ा व मुरारीलाल मीणा को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। इनमें ममता भूपेश, भजनलाल जाटव व टीकाराम जूली इस समय राज्यमंत्री हैं।

टॅग्स :सचिन पायलटराजस्थानकांग्रेसअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं