जयपुर: राजस्थान में हाल ही में सम्पन्न हुई राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसओजी में मामला दर्ज कराया था और कहा था कि चुनाव के बाद हम इस पर कार्रवाई करेंगे। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष से पूछे सवाल के जवाब में गुलाबचन्द कटारिया ने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा लगाये गंभीर आरोपों को साबित करने की चुनौती दी और कहा कि सरकार भाजपा पर लगाये आरोपों को सिद्ध करें अथवा हम सरकार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस के खरीद-फरोख्त के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सरकार पर हाॅर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने 23 विधायकों से डील की है और दावा किया भी भाजपा जल्द ही सबूतों के साथ इस मामले का खुलासा करेगी। पूनिया भाजपा की राजस्थान में हुई वर्चुअल रैली के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विधायकों की 10 दिन तक चली बाडेबंदी में यह डील हुई है और किन किन विधायकों के साथ क्या-क्या डील हुई है, इसके भी प्रमाण हैं। मुख्यमंत्री ने 23 लोगों को चिंन्हित किया और इन्हें खान, रीकों में प्लाॅट आवंटित किये गये। कुछ विधायकों के तो नकद लेनदेन हुए, इसका भी पता चल जाएगा। सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी गलतियों और नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा पर आरोप लगाते हैं।