राजस्थान: CM अशोक गहलोत के लगाए गंभीर आरोपों पर भाजपा का पलटवार, कहा-मुख्यमंत्री सिद्ध करें आरोप, नहीं तो करेंगे कार्रवाई

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 21, 2020 19:17 IST2020-06-21T19:17:51+5:302020-06-21T19:17:51+5:30

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस के खरीद-फरोख्त के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सरकार पर हाॅर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने 23 विधायकों से डील की है और दावा किया भी भाजपा जल्द ही सबूतों के साथ इस मामले का खुलासा करेगी।

Rajasthan: BJP retaliated on allegations by CM Ashok Gehlot says, prove allegations, otherwise we will take action | राजस्थान: CM अशोक गहलोत के लगाए गंभीर आरोपों पर भाजपा का पलटवार, कहा-मुख्यमंत्री सिद्ध करें आरोप, नहीं तो करेंगे कार्रवाई

सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी गलतियों और नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा पर आरोप लगाते हैं।

Highlightsअशोक गहलोत और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है पूनिया भाजपा की राजस्थान में हुई वर्चुअल रैली के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

जयपुर: राजस्थान में हाल ही में सम्पन्न हुई राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसओजी में मामला दर्ज कराया था और कहा था कि चुनाव के बाद हम इस पर कार्रवाई करेंगे। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष से पूछे सवाल के जवाब में गुलाबचन्द कटारिया ने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा लगाये गंभीर आरोपों को साबित करने की चुनौती दी और कहा कि सरकार भाजपा पर लगाये आरोपों को सिद्ध करें अथवा हम सरकार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस के खरीद-फरोख्त के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सरकार पर हाॅर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने 23 विधायकों से डील की है और दावा किया भी भाजपा जल्द ही सबूतों के साथ इस मामले का खुलासा करेगी। पूनिया भाजपा की राजस्थान में हुई वर्चुअल रैली के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विधायकों की 10 दिन तक चली बाडेबंदी में यह डील हुई है और किन किन विधायकों के साथ क्या-क्या डील हुई है, इसके भी प्रमाण हैं। मुख्यमंत्री ने 23 लोगों को चिंन्हित किया और इन्हें खान, रीकों में प्लाॅट आवंटित किये गये। कुछ विधायकों के तो नकद लेनदेन हुए, इसका भी पता चल जाएगा। सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी गलतियों और नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा पर आरोप लगाते हैं।

Web Title: Rajasthan: BJP retaliated on allegations by CM Ashok Gehlot says, prove allegations, otherwise we will take action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे