राजस्थान : सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और बीएसटीसी कॉलेज की प्रधानाचार्या रिश्वत मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 10, 2021 19:10 IST2021-08-10T19:10:51+5:302021-08-10T19:10:51+5:30

Rajasthan: Assistant sub-inspector of police and principal of BSTC college arrested in bribery case | राजस्थान : सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और बीएसटीसी कॉलेज की प्रधानाचार्या रिश्वत मामले में गिरफ्तार

राजस्थान : सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और बीएसटीसी कॉलेज की प्रधानाचार्या रिश्वत मामले में गिरफ्तार

जयपुर, 10 अगस्त भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दलों ने मंगलवार को अलग-अलग कार्रवाई में सीकर जिले के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और हनुमानगढ़ जिला स्थित बीएसटीसी कॉलेज की प्रधानाचार्या को कथित रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि सीकर जिले के कोतवाली नीमकाथाना में तैनात आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भंवरलाल को परिवादी से उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में उसका नाम हटाने की एवज में 15 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हें।

उन्होंने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में ब्यूरो के एक दल ने हनुमानगढ़ के शेरगढ स्थित स्वामी विवेकानंद एलीमेंटरी टीचर एजुकेशन की प्रधानाचार्या आरोपी डॉ. प्रीतम कौर को परिवादी से रिसीविंग लेटर इंटरसिप के लिये अतिरिक्त शुल्क के रूप में 10 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Assistant sub-inspector of police and principal of BSTC college arrested in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे