राजस्थान चुनावः सूबे के संवेदनशील-अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 27, 2018 20:33 IST2018-11-27T20:33:04+5:302018-11-27T20:33:04+5:30

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों का चयन करेंगे। इन मतदान केंद्रों पर अनवरत विद्युत सप्लाई, चालू हालत में विद्युत पावर पॉइंट, टेली कनेक्टिविटी आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। 

rajasthan assembly polls 2018: Web castings of sensitive and highly sensitive polling stations will be done | राजस्थान चुनावः सूबे के संवेदनशील-अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम

राजस्थान चुनावः सूबे के संवेदनशील-अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम

राजस्थान के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने लाइव वेब कास्टिंग करवाने की व्यवस्था की है। प्रदेश में पहली बार 3 मेगा पिक्सल आईटी कैमरों के जरिए वेब कास्टिंग करवाई जाएगी। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों का चयन करेंगे। इन मतदान केंद्रों पर अनवरत विद्युत सप्लाई, चालू हालत में विद्युत पावर पॉइंट, टेली कनेक्टिविटी आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2018 में चयनित मतदान केंद्रों से लाइव वेब कास्टिंग को जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और राष्ट्रीय स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारीगण लाइव देख सकते हैं। इस सिस्टम को सफल बनाने के लिए उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला प्रशासनिक नोडल अधिकारी होंगे। 

निर्देशों के अनुसार, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चयनित मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार सूचना सहायक, तकनीकी कर्मी या अन्य योग्य कार्मिकों को भी नियुक्त किया जाएगा। ये तकनीकी कर्मी वेब कास्टिंग अधिकारी कहलाएंगे और वेब कास्टिंग की व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पादित करेंगे। सभी वेब कास्टिंग अधिकारियों को 2 दिसंबर से पूर्व आवश्यक रूप से प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वेब कास्टिंग अधिकारी को भी मतदान केंद्र आवंटित करते हुए उसे पोलिंग पार्टी का अभिन्न सदस्य विधिवत रूप से बनाते हुए पोलिंग पार्टी के साथ मय वेब कास्टिंग उपकरणों और तत्संबंधी सामग्री के साथ रवाना किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान दिवस के लिए लाइव वेब कास्टिंग देखने और उस पर अगर कोई कार्यवाही करनी हो तो उसके लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि वेब कास्टिंग कैमरे के सामने एक बैनर लगाया जाएगा, जिस पर विधानसभा क्षेत्र का नाम व संख्या तथा मतदान केंद्र का नाम व संख्या लिखी जाएगी। साथ ही वेब कैमरों के इंस्टॉलेशन में भी इस बात पर विशेष गौर किया जाएगा कि मतदान की गोपनीयता प्रभावित हुए बिना कक्ष के अन्दर प्रवेश से लेकर मतदाता के बाहर निकलने तक की हर गतिविधि रिकॉर्ड किया जा सके। 

Web Title: rajasthan assembly polls 2018: Web castings of sensitive and highly sensitive polling stations will be done

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे