लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनावः PM मोदी ने कहा-2022 तक सभी बेघरों को मिलेगी पक्के घरों की चाबी

By अनुभा जैन | Updated: November 28, 2018 14:00 IST

Rajasthan Assembly Polls Narendra Modi Rally Latest News Update:दलितों व कमजोर वर्ग के बारे में बात करते हुये मोदी ने कहा कि समाज में इस दलित व गरीब वर्ग को भी आत्मसम्मान से जीने का अवसर मिलना चाहिये। अगर यह वर्ग विकसित नहीं तो सही अर्थों में समाज का विकास नहीं हो सकता।

Open in App

दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ मैराथन भाषणों के साथ बुधवार (28 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागौर राजस्थान में जनसभा को संबोधित किया। भ्रष्टाचार, महिला सशक्तिकरण, दलित व गरीबों और किसानों पर केंद्रित अपने उद्बोधन से मोदी ने जनता को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में वोट देने की बात कही। 

मोदी ने भाजपा की सरकार बनने पर 2022 तक सभी बेघरों को पक्के घरों की चाबी देने का वायदा किया। अपने भाषण में सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा फुले के 128 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुये कहा कि फुले ने दलितों व पीड़ितों के लिये अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। 

आगे दलितों व कमजोर वर्ग के बारे में बात करते हुये मोदी ने कहा कि समाज में इस दलित व गरीब वर्ग को भी आत्मसम्मान से जीने का अवसर मिलना चाहिये। अगर यह वर्ग विकसित नहीं तो सही अर्थों में समाज का विकास नहीं हो सकता। मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की विचारधारा जो भाजपा को मूलमंत्र है महात्मा ज्योतिबा फुले, बाबा साहिब अंबेडकर और करोड़ों हिंदुस्तानियों से भाजपा को राष्ट्र विकास का यह मंत्र मिला है।

अपने आप को कामगार बताते हुये मोदी ने कहा कि आज शौर्य और श्रम की धरती नागौर पर यह चुनाव एक कामगार का एक नामदार के खिलाफ लड़ाई है। विपक्ष कांग्रेस पर तंज कसते हुये कहा कि मै जनता में से एक हूं जो सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ हूं। जनता के दर्द को जानता हूं नामदार की तरह नहीं की ये मालूम नहीं है कि चने का पौधा होता है या पेड़! जो मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते हैं वो आज देश को किसानी सिखाने के लिए घूम रहे हैं।

मोदी ने कहा कि किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले ये कांग्रेसियों को 10 साल पहले नामदार की सरकार को स्वामीनाथन कमेटी ने रिपोर्ट दी, जिसमें कहा कि अगर किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना एमएसपी मिलेगी तो उनकी जिंगदी मुसिबतों से मुक्त हो जाएगी। नामदार को उस समय वो रिपोर्ट देखने की फुरसत नहीं थी, लेकिन मोदी सरकार ने किसानों के लिये एमएसपी देना शुरू किया। ताकि किसानों को कर्ज से मुक्ति मिले। इसी तरह मोदी सरकार ने यूरिया का निम्न कोटिंग किया ताकि आज यूरिया किसी अन्य काम में ना आकर सिर्फ खेती के काम में आ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में पानी की भारी समस्या थी। वसुंधरा राजे ने 1.5 लाख भूमि पर पानी पहुंचाया। देश के 1 करोड़ 25 लाख लोगों को मोदी सरकार ने घर की महिला को सशक्त करने के लिये महिलाओं के नाम पर पक्के घर दिये और राजे ने 7 लाख लोगों को राजस्थान में घर दिये। वहीं नागौर में 16 हजार लोगों को पक्के घर दिये गये। इसी तरह 6 करोड़ परिवारों को देश में मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। 

भ्रष्टचार जैसी समस्या का जिक्र करते हुये मोदी ने कहा कि जीएसटी के खिलाफ ये नामदार चिल्ला रहे हैं, लेकिन इनका काला चिट्ठा तो ऐसा है जिसमें कांग्रेस के शासन के अंतर्गत बच्ची जो पैदा नहीं हुई कागजों में विधवा दिखा उसे पेंशन दिलवा दी। उसी तरह जो बच्चे पैदा नहीं हुये को स्कूलों में दाखिला दिखा स्कॉलरशिप की भारी रकम दिलवा दी। ऐसे कारनामों पर मोदी सरकार ने अंकुश लगा कर करीब 90 हजार करोड़ रुपयों को गोरखधंधों में जाने से बचाया।

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनावनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराहुल गांधीवसुंधरा राजे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं