भरतपुर में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा-वोट की राजनीति से वह देश का भला नहीं कर सकती

By अनुभा जैन | Updated: November 28, 2018 17:46 IST2018-11-28T17:45:52+5:302018-11-28T17:46:16+5:30

पीएम मोदी ने कांग्रेस को 30 वर्षों की गठबंधन की मिलीजुली सरकार कहते हुये आरोप लगाया कि कांग्रेस खाने वाली सरकार थी। कांग्रेस घोटालों की सरकार थी।

rajasthan assembly polls 2018: pm narendra modi bharatpur rally highlights | भरतपुर में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा-वोट की राजनीति से वह देश का भला नहीं कर सकती

भरतपुर में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा-वोट की राजनीति से वह देश का भला नहीं कर सकती

भरतपुर में सभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को माओवाद, सर्जिकल स्ट्राइक, वन रैंक वन पैंशन जैसे मुद्दों पर घेरा। पीएम मेदी ने कहा कि वीरता का दूसरा नाम भरतपुर है। चुनाव लोकतंत्र का बड़ा उत्सव होता है और नागरिक मतदान करते हुये इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 

छत्तीसगढ़ मे जब चुनाव उत्सव चल रहा था भरतपुर के जवान माओवादियों के हमले में मारा गया। इन माओवादियों, नक्सलियों को क्रांतिकारी कह कांग्रेसी एक क्रांतिकारी का अपमान करते हैं। वोट की राजनीति से कांग्रेस देश का भला नहीं कर सकती है।
 
मोदी ने आगे कहा कि 2014 से पहले 26/11 का मुंबई धमाका, अयोध्या व दिल्ली में होने वाले ब्लास्ट, जम्मू मंदिर मे बम धमाका, बनारस मंदिर में बम ब्लास्ट आम सी बात थी। पर 2014 के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और कड़े कदम भारत द्वारा उठाये जाने से आज इन धमाकों में ना केवल कमी आयी है आतंकवादी कश्मीर सीमा में सीमित हो गये। 

उन्होंने कांग्रेस को 30 वर्षों की गठबंधन की मिलीजुली सरकार कहते हुये आरोप लगाया कि कांग्रेस खाने वाली सरकार थी। कांग्रेस घोटालों की सरकार थी। मोदी सरकार के आने के बाद इन 4 सालों में घोटालों में कमी आने के साथ चोरी जाने वाले रूपयों को भी बचाया गया है। 

सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुये मोदी ने कहा कि आज इस महत्वपूर्ण कदम से दुनियाभर में भारत का सम्मान होने के साथ भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरा है। पाकिस्तान आतंकवाद का खेल खेलता था। इस कदम से पाकिसतान को उसके घर में घुसकर भारत ने सबक सिखाया और कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत चाहती है। जो सिर्फ राजगददी का हिसाब लगाते है उन कांग्रेसियों ने जवानों का अपमान किया है। 

कांग्रेस के समय वन रैंक वन पैंशन का कोई हिसाब ही नहीं था। सोनिया मैडम की सरकार तो दिल्ली में बैठ कर रिमोट से चलती थी। लेकिन, मोदी सरकार ने आकर 2014 के बाद इस योजना को लागू कर 11 हजार करोड़ रुपये जवानों को दिये।
 
30 से 40 वर्ष पहले यूपी, बिहार, बंगाल, तमिलनाडु जहां से भी कांग्रेस गयी उस प्रदेश का विकास हुआ इसलिये राजस्थान में विकास के लिये इस कांग्रेस को विदा करने का समय आ गया है।

Web Title: rajasthan assembly polls 2018: pm narendra modi bharatpur rally highlights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे